दोहा सलिला:
संजीव
*
साँप नचाना हो गया, अब तो 'सलिल' गुनाह
डँसें साँप सम देश को, नेता पाते वाह
*
बंदर पाला? जेल चल, रहे मदारी काँप
अफसर देश नचा रहे, समय-हवा को भाँप
*
बलि देवी पर चढ़े तो, पाप कहे कानून
बकरा काटें ईद पर, पुण्य बहायें खून
*
मंत्र शंख घंटा करें, शोर लगाते रोक
शासन सुने अजान पर, मौन हाय क्यों? शोक
*
संजीव
*
साँप नचाना हो गया, अब तो 'सलिल' गुनाह
डँसें साँप सम देश को, नेता पाते वाह
*
बंदर पाला? जेल चल, रहे मदारी काँप
अफसर देश नचा रहे, समय-हवा को भाँप
*
बलि देवी पर चढ़े तो, पाप कहे कानून
बकरा काटें ईद पर, पुण्य बहायें खून
*
मंत्र शंख घंटा करें, शोर लगाते रोक
शासन सुने अजान पर, मौन हाय क्यों? शोक
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें