कुल पेज दृश्य

सोमवार, 4 जून 2012

विचित्र किन्तु सत्य : चमक उठता है महिला का चेहरा पुरुष से मिलने पर

विचित्र किन्तु सत्य :

चमक उठता है महिला का चेहरा पुरुष से मिलने पर 

 

http://hindi.in.com/media/images/2011/Jan/09mar_relation.jpg

 

 

 

                                          

पुरुषों की संगत में महिलाओं के चेहरे का तापमान अपने आप बढ़ता है 

एक नए शोध अध्ययन में सामने आया है कि किसी पुरुष से मात्र बातचीत करने से ही महिलाओं के चेहरे पर चमक आ जाती है.

सेंट एंड्रियूज विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने पाया है कि पुरुषों से बिना यौन संबंध बनाए भी महिलाओं के चेहरे का तापमान बढ़ने लगता है जो साफ दिखाई देता है. इस टीम ने महिलाओं में हो रहे बदलावों को पता लगाने के लिए उनकी पुरुषों से मुलाकात के दौरान 'थर्मल इमेजिंग' की मदद ली. उन्होंने पाया कि पुरुषों की संगत में महिलाओं के चेहरे का तापमान अपने आप बढ़ सकता है.


 

 
कैसे किया शोध  ?

महिलाओं के चेहरे


शोध करने वाली टीम का कहना है कि इन परिणामों को थर्मल इमेजिंग के विकास में इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे भविष्य में तनाव इत्यादी पर नजर रखी जा सकती है, जैसे कि झूठ पकड़ने वाले यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट में.

अध्ययन की मुख्य लेखक अमांदा हाहन

 

"उत्तेजना में किसी प्रयोगात्मक बदलाव के बिना ही, यह बदलाव साधारण सामाजिक मुलाकातों में देखा जाता है. हमारे सहभागियों ने मुलाकात के दौरान किसी शर्मिंदगी या असुविधा का अहसास नहीं किया."
इस अध्ययन की मुख्य लेखक अमांदा हाहन ने कहा कि शोधकर्ताओं ने पुरुषों से महिलाओं की मुलाकात के दौरान उनके हाथ, बाजू, छाती और चेहरे की त्वचा के तापमान को नापा. उन्होंने कहा, ''उत्तेजना में बिना किसी प्रयोगात्मक बदलाव के ही, यह बदलाव साधारण सामाजिक मुलाकात में देखा गया. हमारे सहभागियों ने मुलाकात के दौरान किसी शर्मिंदगी या असुविधा का अहसास नहीं किया.''

इस महीने 'बायेलॉजी लेटर्स' में छपने वाले इस अध्ययन में दिखाया गया है कि यह प्रतिक्रिया केवल महिलाओं में ही पाई जाती है. लेकिन दूसरी महिलाओं से मुलाकात के दौरान किसी महिला के चेहरे के तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाता.


शोध करने वाली टीम का अगला लक्ष्य यह देखना होगा कि क्या इन शारीरिक बदलावों का सामाजिक मुलाकातों पर असर होता है.

*********

1 टिप्पणी:

sn Sharma ✆ ahutee@gmail.com ने कहा…

sn Sharma ✆ ahutee@gmail.com द्वारा yahoogroups.com vicharvimarsh


आ० आचार्य जी,
तुलसी दास ने भी कहा था " नारि न मोहै नारि के रूपा "| मेरा मानना है कि
पुरुष में भी किसी निकट संबंधों (माँ,बहिन बेटी आदि ) से इतर अन्य महिला से
मिलने पर लगभग वैसी ही प्रतिक्रिया होती है | विधाता ने स्त्री और पुरुष की रचना
ही ऐसे गुणों के साथ की कि वे एक दूसरे को आकर्षित कर सकें | पुरुष से पुरुष की
मुलाक़ात में भी परस्पर तापमान या उत्तेजना की वृद्धि नहीं होती | यह प्रतिक्रिया
केवल दो विपरीत सेक्स के आमने सामने संपर्क में आने पर या बिना आमने सामने
हुए भी भावनात्मक संपर्क पर उत्पन्न होती है | और यह एक चिरंतन सत्य है भले
विज्ञान उसे यंत्रों की सहायता से अब प्रमाणित करे |
सादर,
कमल