कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

sharmnaak

शर्म हमको मगर नहीं आती

Photo: Prince Kumawat हिन्दू हो, कुछ प्रतिकार करो, तुम भारत माँ के क्रंदन का !
यह समय नहीं है, शांति पाठ और गाँधी के अभिनन्दन का !!
यह समय है शस्त्र उठाने का, गद्दारों को समझाने का !
शत्रु पक्ष की धरती पर, फिर शिव तांडव दिखलाने का !!
यह समय है हर एक हिन्दू के, राणा प्रताप बन जाने का !
इस हिन्दुस्थान की धरती पर, फिर भगवा ध्वज फहराने का !!
जब शस्त्रों से परहेज तुम्हे, तोराम-राम क्यों जपते हो !
क्या जंग लगी तलवारों में, जो इतने दुर्दिन सहते हो !!
साभार :- प्रिन्स कुमावत

3 टिप्‍पणियां:

kusum vir ने कहा…

Kusum Vir via yahoogroups.com

हमारी सरकार इस पर चुप क्यों है I
कोई कुछ बोलता क्यों नहीं I
कितना दुखद और असहनीय है यह सब कुछ I
कुसुम वीर

Pranava Bharti ने कहा…

Pranava Bharti via yahoogroups.com


हम सब केवल अफ़सोस ही करते रह जाते हैं ।
प्रणव

प्रिन्स कुमावत ने कहा…

Prince Kumawat
हिन्दू हो, कुछ प्रतिकार करो, तुम भारत माँ के क्रंदन का!
यह समय नहीं है, शांति पाठ और गाँधी के अभिनन्दन का!!
यह समय है शस्त्र उठाने का, गद्दारों को समझाने का!
शत्रु पक्ष की धरती पर, फिर शिव तांडव दिखलाने का!!
यह समय है हर एक हिन्दू के, राणा प्रताप बन जाने का!
इस हिन्दुस्थान की धरती पर, फिर भगवा ध्वज फहराने का!!
जब शस्त्रों से परहेज तुम्हे, तोराम-राम क्यों जपते हो!
क्या जंग लगी तलवारों में, जो इतने दुर्दिन सहते हो!!