कुल पेज दृश्य

बुधवार, 10 जुलाई 2013

अखिल विश्व हिन्दी समिति Akhil Vishva Hindi Samiti

ॐ 
अखिल विश्व हिन्दी समिति Akhil Vishva Hindi Samiti 
www.AkhilVishvaHindiSamiti.com Phone: 416 505 8873, info@AkhilVishvaHindiSamiti.com
44 Barford Road, Toronto, On., M9W 4H4, Canada
*
शनिवार, २९ जूनए २०१३ टोरोंटो। अखिल विश्व हि्दी समितिए  टोरोंटो का चतुर्थ वार्षिक सम्मलेन व विश्व हिंदी सम्मलेन  को टोरोंटो पब्लिक लाइब्रेरी की बारबरा फ्राम शाखा के  सभागार में भारत से आये अखिल विश्व हिंदी समिति के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. दाऊजी गुप्त  की अध्यक्षता, श्री सागर पंडित की सह. अध्यक्षता व  श्री श्याम त्रिपाठी के सञ्चालन व  श्री गोपाल बघेल मधु के आतिथेय अध्यक्ष  की उपस्थिति में दोपहर १२  से सायं  ५  बजे तक आयोजित किया गया । अंतरराष्ट्रीय हिंदी समितिए न्यूजर्सी सं. रा. अमरीका के श्री रामबाबू गौतम व भारतीय दूतावास के  उप राजदूत श्री रणजीत सिंह विशिष्ट अतिथि थे।  सम्मेलन का आरम्भ श्रीमती विनीता सेठ व श्री गोपाल बघेल द्वारा  या कुंदेंदु तुषार हार धवला व आद. परिनिर्वाणानंद व  श्री गोपाल बघेल द्वारा संगच्छध्वंसंबध्वं वन्दनाओं से हुआ। 
 
तत्पश्चात  सर्वश्री दाऊ जी गुप्त, सागर पंडित,  रामबाबू गौतम, श्याम त्रिपाठी, भारतेंदु त्रिपाठी,  डॉ. देवेंद्र मिश्र, आचार्य संदीप त्यागी, सरन घई, गोपाल बघेल मधु, हरजिंदर सिंह भसीन, सुरेन्द्र पाठक, पाराशर गौड़, स. स. सूरी, राज माहेश्वरो,  ललित पसरीचा, परिपूर्णानंद,  योगेश मामगेन गेन ने अपनी मार्मिक व मन्त्र मुग्ध करने वाली रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं का हृदय तरंगित किया। श्री परिनिर्वाणानन्द ने श्री श्री प्रभात रंजन सरकार द्वारा रचित प्रभात संगीत में से  'मुसाफिर आगे बढ़ते जाना'  प्रस्तुत कर आध्यात्मिक तरंग बिखेरी।। भारतीय दूतावास के उप राजदूत श्री रणजीत सिंह ने सभा को संबोधित कर भारतीय संस्कृतिक केंद्र की संस्थापना विषयक जानकारी दी। डा. दाऊजी गुप्त ने कनाडा की अपनी ४० वर्ष पूर्व की गयी यात्रा और हिंदी के विकास की चर्चा की। इस अवसर पर अखिल विश्व हिंदी समिति द्वारा प्रकाशित, श्री गोपाल बघेल द्वारा सम्पादित अखिल विश्व ई पत्रिका के अंक का उद्घाटन सर्वश्री दाऊ जी गुप्त, सागर पंडित, भारतेंदु त्रिपाठी व डॉ. मिश्र ने किया ।
++++

कोई टिप्पणी नहीं: