कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

amar shaheed

Photo: हिन्दुस्तानमे आज हमारी सेना के दो जवानो को गद्दार पाकिस्तान के जवानो ने पीठ के पीछे से वार किया और वो लोग शहीद हुए। मेरे महादेव से उन जवान भाई श्री सुधानकर सिंह और भाई श्री हेमराज के आत्मा को परम सदगति दे यही दुआ हे। और हमारे भ्रष्ट और नमाले नेताओ को मर्दानगी दे और इट का जवाब पत्थर से दे। ताकि हमारे शहीदों जवान को सही रूप में शांति मिले। हमारे नेताओ में मर्दानगी हे तो इनका मुह तोड़ जवाब दे " यही श्रधांजलि हे। : श्री गिरिबापू

हिन्दुस्तान मे आज हमारी सेना के दो जवानो को गद्दार पाकिस्तान के जवानो ने पीठ के पीछे से वार कर  शहीद कर दिया। जवान भाई श्री सुधाकर सिंह और भाई श्री हेमराज के आत्मा को परम सदगति दे यही दुआ हे। और हमारे नेताओ को मर्दानगी दे कि ईंट का जवाब पत्थर से दें ताकि हमारे शहीदों जवान को सही रूप में शांति मिले।
शर्म आनी चाहिए सेकुलरिस्टो को इस चित्र को देखकर ... एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वीर शहीद लॉसनायक सुधाकर के बलिदान होने पर शव यात्रा मे स्वयं कंधा दिया, और मीडीया के पूछने पर ज़वाब दिया अब पाक की इस नापाक हारकर पर उसे मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए !

....वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री या कोई भी अधिकारी वीर शहीद लॉसनायक हेमराज की सुध तक नहीं लेने आया । और अखिलेश यादव का भी अभी तक पाकिस्तान पर कोई बयान नहीं ??


Photo: शर्म आनी चाहिए सेकुलरिस्टो को इस चित्र को देखकर ... एक ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वीर शहीद लॉसनायक सुधाकर के बलिदान होने पर शव यात्रा मे स्वयं कंधा दिया, और मीडीया के पूछने पर ज़वाब दिया अब पाक की इस नापाक हारकर पर उसे मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए !

....वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री या कोई भी अधिकारी वीर शहीद लॉसनायक हेमराज की सुध तक नहीं लेने आया । और अखिलेश यादव का भी अभी तक पाकिस्तान पर कोई बयान नहीं ??


कोई टिप्पणी नहीं: