संवाद :
भारतीय चलचित्रों (फिल्मों) में संवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बरसों तक दर्शकों द्वारा याद रखे जाते हैं. हाल में प्रदर्शित चलचित्र जिस्म 2 के कुछ संवाद आपके लिए प्रस्तुत हैं:
भारतीय चलचित्रों (फिल्मों) में संवाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बरसों तक दर्शकों द्वारा याद रखे जाते हैं. हाल में प्रदर्शित चलचित्र जिस्म 2 के कुछ संवाद आपके लिए प्रस्तुत हैं:
- झूठ में मान नहीं सकता और सच किसी को सुनना नहीं ।
- ये दुनिया सिर्फ़ प्यार की बातें करती है, चलती जुर्म पर है ।
- जिंदगी में इंसान के पास सिर्फ़ दो ही रास्ते होते हैं, या तो वो झूठ को मानकर होश में रहे या सच सुनकर दीवाना हो जाये ।
- तुम झूठ नहीं हो, क्योंकि तुम भी इसी जिंदगी के सर्कस का एक हिस्सा हो ।
- ऐ जिंदगी तुझे तो सिर्फ़ ख्वाब में देखा हमने ।
- तन्हा आदमी अक्सर अपने आप से ही बातें किया करते हैं ।
- जब जान पर आती है तो उस जान को बचाने के लिये सब कुछ सीख जाते हैं।
- जब कोई खुद को ही खत्म करने पर आ जाये, तो उसे कोई नहीं बचा सकता ।
- अगर दुनिया में खूबसूरती है तो बदसूरती भी है । अँधेरा है तो रोशनी भी है ।
- अगर किसी से प्यार करते हो तो उसे भूल जाने का जिगर भी रखो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें