कुल पेज दृश्य

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

nav varsh 2 navgeet:

नवगीतः
१. 
- ओमप्रकाश तिवारी
नये वर्ष तू बता
किस तरह
करूँ तेरी अगवानी !

जाने कैसे
बदल रहा है
मौसम अपना रंग,
खड़ी फसल पर
ओलों ने फिर
किया रंग में भंग ;

बेमौसम
खेतों में छहरा
पानी ही पानी।

देह बुजुर्गों
की सिकुड़ी है
ओढ़े पड़े रजाई,
सूरज की
हड़ताल चल रही
पड़ता नहीं दिखाई;

सर-सर बहती
हवा कर रही
तन से मनमानी।

जेब गरम है
जिनकी, पहुँचे
शिमला और मनाली,
रैन बसेरे
वालों का क्या
जिनकी जेबें खाली ;

शोर जश्न का
दबा रहा है
मजबूरों की वाणी

 २.  

- संजीव 
काल चक्र का 
महाकाल के भक्त
करो अगवानी 
तपूँ , जड़ाऊँ या बरसूँ 
नाखुश होंगे बहुतेरे 
शोर-शांति
चाहो ना चाहो 
तुम्हें रहेंगे घेरे
तुम लड़कर जय वरना 
चाहे सूखा हो या पानी 
बहा पसीना 
मेहनत कर 
करना मेरी अगवानी 
चलो, गिरो उठ बढ़ो 
शूल कितने ही आँख तरेरे  
बाधा दें या  
रहें सहायक 
दिन-निशि, साँझ-सवेरे 
कदम-हाथ गर रहे साथ  
कर लेंगे धरती धानी  
कलम उठाकर 
करें शब्द के भक्त
मेरी अगवानी
शिकवे गिले शिकायत 
कर हल होती नहीं समस्या   
सतत साधना   
से ही होती  
हरदम पूर्ण तपस्या  
स्वार्थ तजो, सर्वार्थ साधने   
बोलो मीठी बानी  
फिर जेपी-अन्ना 
बनकर तुम करो 
मेरी अगवानी
.
​​

12 टिप्‍पणियां:

Ram Gautam gautamrb03@yahoo.com ने कहा…

Ram Gautam gautamrb03@yahoo.com

आ. ओमप्रकाश तिवारी जी,
नवगीतः नव वर्ष में जाड़े की मार से शिकायत करती
रचना में, जिंदगी के यथार्थ वर्णन के लिए; बधाई !!!

नव वर्ष की ढेर सारी हार्दिक मंगल शुभकामनाओं के साथ-
सादर- आरजी, न्यू जर्सी

kusum sinha kusumsinha2000@yahoo.com ने कहा…

kusum sinha kusumsinha2000@yahoo.com

priy om prakashjee
ek bahut hee sundar rachna ke liye dher saree badhai sweekar karen kusum sinha

Om Prakash Tiwari omtiwari24@gmail.com ने कहा…

Om Prakash Tiwari omtiwari24@gmail.com

आदरणीय आचार्य सलिल जी,
पूरी ईमानदारी से स्वीकार कर रहा हूँ कि मेरी कविता की प्रतिक्रिया में लिखा गया आपका नवगीत वाकई नहले पे दहला और मेरे नवगीत से 21 है। आपको नमन् ।
सादर
ओमप्रकाश तिवारी

vijay3@comcast.net ने कहा…


vijay3@comcast.net

ओमप्रकाश जी एवं संजीव जी,
आप दोनो की रचनाएँ अच्छी लगीं। हार्दिक बधाई।
सादर,
विजय निकोर

achal verma achalkumar44@yahoo.com ने कहा…

achal verma achalkumar44@yahoo.com

नव वर्ष सदा मंगल मय हो , हर खुशी मिले जीवन में
तन सवस्थ रहे , मन आनंद में सराबोर हर क्षण में
परिवार में हरपल खुशी रहे , और शांति रहे आँगन में ॥ । .......... अचल

achal verma achalkumar44@yahoo.com ने कहा…

achal verma achalkumar44@yahoo.com

नव वर्ष सदा मंगल मय हो , हर खुशी मिले जीवन में
तन सवस्थ रहे , मन आनंद में सराबोर हर क्षण में
परिवार में हरपल खुशी रहे , और शांति रहे आँगन में ॥ । .......... अचल

Kusum Vir kusumvir@gmail.com ने कहा…

Kusum Vir kusumvir@gmail.com

ह्रदय स्पर्शी, यथार्थपरक और सारगर्भित नवगीत, तिवारी जी l
सराहना के साथ,
सादर,
कुसुम वीर

Kusum Vir kusumvir@gmail.com ने कहा…

Kusum Vir kusumvir@gmail.com

ह्रदय स्पर्शी, यथार्थपरक और सारगर्भित नवगीत, तिवारी जी l
सराहना के साथ,
सादर,
कुसुम वीर

sanjiv ने कहा…

अभिन्न ओम जी
नमन.
आपके नवगीत की सहजता, सामयिकता और सशक्तता ने ही उस पर रचने को प्रेरित किया. आपकी रचना सामर्थ्य, विनम्रता और सरलता श्लाघ्य है. प्रस्तुत नवगीत का उत्स आपकी रचना अर्थात आप ही हैं. मैं तो निमित्त मात्र हूँ. अनंत मंगल कामनाएं.

Indra Pratap sharma ने कहा…

Indra Pratap sharma

संजीव भाई कविता बहुत सुन्दर है | पहले आपको नव वर्ष की शुभ कामनाएँ दे दूँ |आपका नव वर्ष मंगल मय हो |
Indra Pratap sharma

manmohan bhatiya ने कहा…

manmohan bhatiya

अच्छा लिखा है।

vishwajeet kumar ने कहा…

vishwajeet kumar

बहुत सुन्दर. बधाई सादर आभार आपका. नमन