Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot.com
दोहों की दुनिया
संजीव 'सलिल'
देह नेह का गेह हो, तब हो आत्मानंद.
स्व अर्पित कर सर्व-हित, पा ले परमानंद..
मन से मन जोड़ा नहीं, तन से तन को जोड़.
बना लिया रिश्ता 'सलिल', पल में बैठे तोड़..
अनुबंधों को कह रहा, नाहक जग सम्बन्ध.
नेह-प्रेम की यदि नहीं, इनमें व्यापी गंध..
निज-हित हेतु दिखा रहे, जो जन झूठा प्यार.
हित न साधा तो कर रहे, वे पल में तकरार..
अपनापन सपना हुआ, नपना मतलब-स्वार्थ.
जपना माला प्यार की, जप ना- कर परमार्थ..
भला-बुरा कब कहाँ क्या, कौन सका पहचान?
जब जैसा जो घट रहा, वह हरि-इच्छा जान.
बहता पानी निर्मला, ठहरा तो हो गंद.
चेतन चेत न क्यों रहा?, 'सलिल' हुआ मति-मंद..
********************
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
शनिवार, 24 अक्तूबर 2009
दोहों की दुनिया संजीव 'सलिल'
चिप्पियाँ Labels:
doha : salil,
hindi chhand,
sanjiv 'salil'
आचार्य संजीव वर्मा सलिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
सुन्दर दोहें बने हैं|
अवनीश तिवारी
mamaji, doho ki duniya ke madhyam se aapne duniya ke kai rango se parichay karaya,atisunder rachna hai.hardik shubhkamnaye...bhanja rajeev,katni.
बहुत सुन्दर सत्य ढाला है आपने इन पंक्तिओं में.
भला-बुरा कब कहाँ क्या, कौन सका पहचान?
जब जैसा जो घट रहा, वह हरि-इच्छा जान.
एक टिप्पणी भेजें