नव गीत
आचार्य संजीव 'सलिल'
हम सब
माटी के पुतले है...
*
कुछ पाया
सोचा पौ बारा.
फूल हर्ष से
हुए गुबारा.
चार कदम चल
देख चतुर्दिक-
कुप्पा थे ज्यों
मैदां मारा.
फिसल पड़े तो
सच जाना यह-
बुद्धिमान बनते,
पगले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...
*
भू पर खड़े,
गगन को छूते.
कुछ न कर सके
अपने बूते.
बने मिया मिट्ठू
अपने मुँह-
खुद को नाहक
ऊँचा कूते.
खाई ठोकर
आँख खुली तो
देखा जिधर
उधर घपले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...
*
नीचे से
नीचे को जाते.
फिर भी
खुद को उठता पाते.
आँख खोलकर
स्वप्न देखते-
फिरते मस्ती
में मदमाते.
मिले सफलता
मिट्टी लगती.
अँधियारे
लगते उजले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...
***************
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009
नव गीत: हम सब/माटी के पुतले है...
चिप्पियाँ Labels:
-acharya sanjiv 'salil',
geet,
matee ke putle,
navgeet
आचार्य संजीव वर्मा सलिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
यथार्थ की तहें उधेड़ती,अति सुन्दर कविता...आभार.
रंज न करती रंजना, सहती सुख-दुःख नित्य.
'सलिल' प्रेरणा पा रहा, गीत रचे नव नित्य..
बवाल :
आदरणीय सलिल साहब!
सच इस गीत पर नत-मस्तक हैं हम।
यह पता नहीं चलता सर, के शब्द आप के पास आकर यह उन्नत और सुन्दर रास-नृत्य कैसे कर लेते हैं ? भाव बयार बन कर बहते चलते हैं, अहा ! आपका सानिध्य और वरद हस्त सदा हम सब पर बना रहे यही दुआ है अल्ला मियाँ से।
बहुत ही सुंदर रचना !
आपकी हर रचना सुंदर है। हमसब माटी के पुतले हैं।
और हां मेरे ब्लोग पर "ईद के दिन" पर लिखी हुई आपकी कमेंट ने मुझे फ़िर मेरी अम्मी की याद में रुला दिया। बहोत ही उमदा रचना आपकी आचार्यजी।
[size=72][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]ENTER ON SOFTWARE PORTAL[/url][/color][/size]
[size=46][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]DOWNLOAD SOFT![/url][/color][/size]
[img]http://www.istockphoto.com/file_thumbview_approve/4762671/2/istockphoto_4762671-software-box.jpg[/img]
[size=46][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]OEM SOFTWARE[/url][/color][/size]
[size=72][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]DOWNLOAD SOFTWARE[/url][/color][/size]
[size=72][b]Download Choows soft on Mac[/b][/size]
[size=72][b]Online Choows soft programm on Windows[/b][/size]
[size=72][b]Download Choows soft programm to Mac OS[/b][/size]
http://www.google.com/
‘बिग बॉस 10’ के घर में हुआ कांड, मोनालिसा हुईं प्रेग्नें5ट
Readmore todaynews18.com https://goo.gl/njG2VZ
एक टिप्पणी भेजें