कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

नव गीत: हम सब/माटी के पुतले है...

नव गीत

आचार्य संजीव 'सलिल'

हम सब
माटी के पुतले है...
*
कुछ पाया
सोचा पौ बारा.
फूल हर्ष से
हुए गुबारा.
चार कदम चल
देख चतुर्दिक-
कुप्पा थे ज्यों
मैदां मारा.

फिसल पड़े तो
सच जाना यह-
बुद्धिमान बनते,
पगले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...
*
भू पर खड़े,
गगन को छूते.
कुछ न कर सके
अपने बूते.
बने मिया मिट्ठू
अपने मुँह-
खुद को नाहक
ऊँचा कूते.

खाई ठोकर
आँख खुली तो
देखा जिधर
उधर घपले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...
*
नीचे से
नीचे को जाते.
फिर भी
खुद को उठता पाते.
आँख खोलकर
स्वप्न देखते-
फिरते मस्ती
में मदमाते.

मिले सफलता
मिट्टी लगती.
अँधियारे
लगते उजले हैं.
हम सब
माटी के पुतले है...

***************

7 टिप्‍पणियां:

रंजना ने कहा…

यथार्थ की तहें उधेड़ती,अति सुन्दर कविता...आभार.

दिव्य नर्मदा divya narmada ने कहा…

रंज न करती रंजना, सहती सुख-दुःख नित्य.

'सलिल' प्रेरणा पा रहा, गीत रचे नव नित्य..

बवाल ने कहा…

बवाल :

आदरणीय सलिल साहब!
सच इस गीत पर नत-मस्तक हैं हम।

यह पता नहीं चलता सर, के शब्द आप के पास आकर यह उन्नत और सुन्दर रास-नृत्य कैसे कर लेते हैं ? भाव बयार बन कर बहते चलते हैं, अहा ! आपका सानिध्य और वरद हस्त सदा हम सब पर बना रहे यही दुआ है अल्ला मियाँ से।

Shanno Aggarwal ने कहा…

बहुत ही सुंदर रचना !

रज़िया "राज़" ने कहा…

आपकी हर रचना सुंदर है। हमसब माटी के पुतले हैं।

और हां मेरे ब्लोग पर "ईद के दिन" पर लिखी हुई आपकी कमेंट ने मुझे फ़िर मेरी अम्मी की याद में रुला दिया। बहोत ही उमदा रचना आपकी आचार्यजी।

बेनामी ने कहा…

[size=72][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]ENTER ON SOFTWARE PORTAL[/url][/color][/size]

[size=46][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]DOWNLOAD SOFT![/url][/color][/size]

[img]http://www.istockphoto.com/file_thumbview_approve/4762671/2/istockphoto_4762671-software-box.jpg[/img]

[size=46][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]OEM SOFTWARE[/url][/color][/size]

[size=72][color=red][url=http://www.go4you.net/go.php?sid=24]DOWNLOAD SOFTWARE[/url][/color][/size]

[size=72][b]Download Choows soft on Mac[/b][/size]
[size=72][b]Online Choows soft programm on Windows[/b][/size]
[size=72][b]Download Choows soft programm to Mac OS[/b][/size]

http://www.google.com/

Unknown ने कहा…

‘बिग बॉस 10’ के घर में हुआ कांड, मोनालिसा हुईं प्रेग्नें5ट
Readmore todaynews18.com https://goo.gl/njG2VZ