डॉ. मृदुल कीर्ति को जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई...
तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हों कई हजार.
भारती की आरती उतारती हैं नित्य प्रति
रचनाओं से जो उनको नमन शत-शत.
कीर्ति मृदुल से सुवासित हैं दस दिशा,
साधना सफल को नमन आज शत-शत.
जनम दिवस की बधाई भेजता 'सलिल'
भाव की मिठाई स्वीकार करें शत-शत.
नेह नरमदा में नहायें आप नित्य प्रति,
चांदनी सदृश उजियारें जग शत-शत.
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
बुधवार, 7 अक्तूबर 2009
जन्म दिवस: डॉ. मृदुल कीर्ति, बहुत-बहुत बधाई...
चिप्पियाँ Labels:
जन्मदिवस,
बर्थ डे,
सलिल,
सवैया,
हिन्दी छंद,
dr. mridul kirti
करें वंदना-प्रार्थना, भजन-कीर्तन नित्य.
सफल साधना हो 'सलिल', रीझे ईश अनित्य..
शांति-राज सुख-चैन हो, हों कृपालु जगदीश.
सत्य सहाय सदा रहे, अंतर्मन पृथ्वीश..
गुप्त चित्र निर्मल रहे, ऐसे ही हों कर्म.
ज्यों की त्यों चादर रखे,निभा'सलिल'निज धर्म.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
स्नेहिल मृदुल,
जन्म-दिन की बहुत शुभकामनाएं!!
आओ अब कुछ याद करें:
'हम चिड़ियों जैसे चहके मिलकर
अपने कोमल अबोध से बचपन में
करीं काल्पनिक कितनी बातें हमने
और मिलकर खेले थे उस आँगन में.'
डॉ. मृदुल कीर्ति को हमारी तरफ से भी जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई.
डॉ. मृदुल कीर्ति को जन्म-दिवस पर अनेक शुभकामनाएं.
जन्म-दिवस पर शुभकामनाएं.
बहुत नुश्किल से आज ये ब्लाग खुला देर से ही सही
डॉ. मृदुल कीर्ति को हमारी तरफ से भी जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई.और कविता के रूप म उन्हें सुन्दर तोहफा दिया है आपने शुभकामनायें आभार्
एक टिप्पणी भेजें