नव गीत:
आचार्य संजीव 'सलिल'
जिनको कीमत नहीं
समय की
वे न सफलता
कभी वरेंगे...
*
समय न थमता,
समय न झुकता.
समय न अड़ता,
समय न रुकता.
जो न समय की
कीमत जाने,
समय नहीं
उसको पहचाने.
समय दिखाए
आँख तनिक तो-
ताज- तख्त भी
नहीं बचेंगे.....
*
समय सत्य है,
समय नित्य है.
समय तथ्य है,
समय कृत्य है.
साथ समय के
दिनकर उगता.
साथ समय के
शशि भी ढलता.
हो विपरीत समय
जब उनका-
राहु-केतु बन
ग्रहण डसेंगे.....
*
समय गिराता,
समय उठाता.
समय चिढाता,
समय मनाता.
दुर्योधन-धृतराष्ट्र
समय है.
जसुदा राधा कृष्ण
समय है.
शूल-फूल भी,
गगन-धूल भी
'सलिल' समय को
नमन करेंगे...
***********
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
बुधवार, 26 अगस्त 2009
नव गीत: आचार्य संजीव 'सलिल'
चिप्पियाँ Labels:
कृष्ण,
जसुदा,
नव गीत: आचार्य संजीव 'सलिल',
राधा,
समय
करें वंदना-प्रार्थना, भजन-कीर्तन नित्य.
सफल साधना हो 'सलिल', रीझे ईश अनित्य..
शांति-राज सुख-चैन हो, हों कृपालु जगदीश.
सत्य सहाय सदा रहे, अंतर्मन पृथ्वीश..
गुप्त चित्र निर्मल रहे, ऐसे ही हों कर्म.
ज्यों की त्यों चादर रखे,निभा'सलिल'निज धर्म.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
8 टिप्पणियां:
समय बहुत बलवान । सुन्दर रचना
मिथिला सँग मिथलेश ने, झेला समय-प्रभाव.
सुख-दुःख सम होकर सहा, रखकर संत-स्वभाव..
२७ अगस्त २००९ ६:४५ AM को, Udan Tashtari sameer.lal@gmail.com ने "नव गीत: आचार्य संजीव 'सलिल' " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:
समय की ताकत को पहचानना ही होगा..सुन्दर संदेश देता नव गीत..बधाई एवं आभार!
उड़न तश्तरी समय का जाने सच्चा मोल.
हर उड़ान होती 'सलिल', सफल चले पग तोल..
धन्यवाद.
Dr. Smt. ajit gupta ने आपकी पोस्ट " नव गीत: आचार्य संजीव 'सलिल' " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:
जिनको कीमत नहीं समय की
वे न सफलता कभी वरेंगे। बहुत सुंदर गीत बन पडा है। बधाई।
समय न सीमित, समय अमित है.
समय-साथ जो चले, अजित है.
समय पृष्ठ पर कर हस्ताक्षर-
श्रम-सीकर से, 'सलिल' अमित है.
bahut sundar sanesh deta yh nav geet
चौरे-चौरे पर समय, अलख जगाता नित्य.
रुचे शोभना मोहना, आत्मा हो आदित्य..
एक टिप्पणी भेजें