कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

मुक्तक

मुक्तक
जब तक चंद्र प्रकाश दे
जब तक है आकाश।
तब तक उद्यम कर सलिल
किंचित हो न निराश।।
*
रौंद रहे कलियों को माली,
गईँ बहारें रूठ।
बगिया रेगिस्तान हो रहीं,
वृक्ष कर दिए ठूँठ।।
*
जग उठ चल बढ़ गिर मत रुक
ठिठक-झिझिक मत, तू मत झुक।
उठ-उठ कर बढ़, मंजिल तक-
'सलिल' सतत चल, कभी न चुक।।
*
नियति का आशीष पाकर 'सलिल' बहता जा रहा है।
धरा मैया की कृपा पा गीत कलकल गा रहा है।।
अतृप्तों को तृप्ति देकर धन्य जीवन कर रहा है-
पातकों को तार कर यह नर्मदा कहला रहा है।।
*
१८-१२-२०१८

कोई टिप्पणी नहीं: