कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 10 जून 2021

मैं भारत हूँ कोटा

मैं भारत हूँ : कोटा
*
रेवा तट से जबलपुर, स्वागत करे सहर्ष
चंबल तट कोटा बसा, पाए नव उत्कर्ष 

जहाँ कृष्ण गोविन्द हैं, वहीं विजय विश्वास
गीता शोभा देश की, आशा इससे खास
*
मैं भारत  कहती निशा, उषा कहे सत्य 
करतल ध्वनि कर दुपहरी, रजनी सह खुश नित्य 
*
मैं भारत हूँ किले का, परकोटा मजबूत 
विजय ध्वजा फहरा सलिल, कोशिश करें अकूत
गाँधी की आँधी उठे, तो मिटता अंधेर
मैं भारत हूँ मिल कहे, जनगण करे न देर 
मधु वाणी सारिका की, सुन हो विश्व अशोक 
मैं भारत हूँ घोष कर, बदल सकें हम लोक 
*
वेद प्रकाश हरे तिमिर, सपना हो साकार 
नयन प्रकाश विनीत हो, हो भारत गलहार 
जनगण-मन है लोकमणि, ममता मन में खूब
मैं भारत हर जन कहे, नित्य ख़ुशी में डूब 
ललित छटा घनश्याम की, कानबिहारी देख 
'मैं भारत हूँ' कह हँसे, समय करेगा लेख 
*  
पुष्पा देख सरोज को, अरुण करे जयघोष 
मैं भारत था हूँ रहूँ, मिले तभी संतोष 
*
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल', ९४२५१८३२४४ 

कोई टिप्पणी नहीं: