कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

नवगीत कुमार रवींद्र

 ये रचना कुमार रवींद्र की अन्तिम दो रचनाओं में से एक है जिसे मैं उनके मित्रों के अवलोकनार्थ डाल रही हूँ। यह रचना २२ दिसम्बर को लिखी गई है। - सरला रवीन्द्र

गुनो नये संतों की बानी
---------------------------------
सुनो राम जी
गुनो नये संतों की बानी
विश्वहाट वे बड़के राजा के सँग जाते
और लौटकर उसके गुन वे घर-घर गाते
कहते-
बदलेंगे हर घर की छप्पर-छानी
उनके लेखे बड़के राजा में गुण सारे
नये वेद रच उनके मंतर ख़ूब प्रचारे
रोती परजा
सुन-सुन उनकी गलतबयानी
रामराज लाने का ठेका उन्हें मिला है
कुछ दिन पहले बना घाट पर सोनकिला है
हुआ तभी से है
निर्मल गंगा का पानी
***

कोई टिप्पणी नहीं: