कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

doha salila: shat vandan -sanjiv

​दोहा सलिला :
शत वंदन…
संजीव
*
शत वंदन मैया सजा, अद्भुत रूप अनूप
पूनम का राकेश हँस, निरखे रूप अरूप
सलिल-धार बरसा रहे, दर्शन कर घन श्याम
किये नीरजा ने सभी, कमल तुम्हारे नाम
मृदुल कीर्ति का कर रहीं, शार्दूला गुणगान
प्रतिभा अनुपम दिव्य तव, सकता कौन बखान
कुसुम किरण जिस चमन में, करती शर संधान
वहाँ बहार न लुट सके, मधुकर करते गान
मैया भारत भूमि को, ऐसे दें महिपाल
श्री प्रकाश से दीप्त हो, जिनका उन्नत भाल
कर महेश की वंदना, मिले अचल आनंद
ॐ प्रकाश निहारिये, रचकर सुमधुर छंद
प्रणव नाद कर भारती से पायें आशीष
सीता-राम सदय रहें, कृपा करें जगदीश
कंकर-कंकर में बसे, असित अजित अमरीश
धूप-छाँव सुख-दुःख तुम्हीं, श्वेत-श्याम अवनीश
ललित लास्य तुम हास्य तुम, रुदन तुम्हीं हो मौन
कहाँ न तुम?, क्या तुम नहीं? कह सकता है कौन?
रहा ज्ञान पर बुद्धि का, अंकुश प्रति पल नाथ
प्रभु-प्रताप से छंद रच, धन्य कलम ले हाथ
प्रभु सज्जन अमिताभ की, किरण छुए आकाश
नव दुर्गा को नमन कर, पाये दिव्य-प्रकाश
स्नेह-सलिल का आचमन, हरता सकल विकार
कलकल छलछल निनादित, नेह नर्मदा धार 
------------------------------------------------
facebook: sahiyta salila / sanjiv verma 'salil

3 टिप्‍पणियां:

shashikant pathak ने कहा…

Shashi Kant Pathak

वाह वाह सर जी ---- अति सुन्दर ,

Om Prakash Nautiyal ने कहा…

Om Prakash Nautiyal

Waah , bahut sundar !

Sitaram Chandawarkar@gmail.com ने कहा…

Sitaram Chandawarkar@gmail.com

आदरणीय आचार्य ’सलिल’ जी,
अति सुंदर!
सस्नेह
सीताराम चंदावरकर