कुल पेज दृश्य

poornima varman लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
poornima varman लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 मई 2010

कविता: रखे वैशाख ने पैर -पूर्णिमा वर्मन

कविता :
रखे वैशाख ने पैर
पूर्णिमा वर्मन 
*

रखे वैशाख ने पैर
बिगुल बजाती,
लगी दौड़ने
तेज़-तेज़
फगुनाहट
खिले गुलमुहर दमक उठी फिर
हरी चुनर पर छींट सिंदूरी!
सिहर उठी फिर छाँह
टपकती पकी निबौरी
झरती मद्धम-मद्धम
जैसे
पंखुरी स्वागत
साथ हवा के लगे डोलने
अमलतास के सोन हिंडोले!
धूप ओढनी चटक
दुपहरी कैसे ओढ़े
धूल उड़ाती गली
गली
मौसम की आहट!