कुल पेज दृश्य

THOUGHT OF THE DAY: लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
THOUGHT OF THE DAY: लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

आज का विचार / thought of the day:

आज का विचार:
 thought of the day:

 Image


जीवन का विस्तार न्यून है ...
*
प्रातः उठकर पछताओ मत,
सद्व्यवहार करें जो तुमसे,
उनको मन से बिसराओ मत। 
और करें व्यवहार बुरा जो-
उनसे बोलो बिना हिचक यह-
याद कभी हमको आओ मत।
 *
नहीं अकारण, कुछ भी होता,
जो होता होते रहने दो,मिलता अवसर कोई न खोता।
खुद को विहँस बदल लेने दो,
किसने कहा सरल परिवर्तन?
देखो, उन्नति पथ गहने दो।
*
 Image

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

रविवार, 12 अगस्त 2012

THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार THOUGHT OF THE DAY:

क्या आप सहमत हैं?...



बेटी को अवसर दो एक, जीतेगी वह दुनिया को.
मत कमजोर समझना तुम, अपनी नन्हीं मुनिया को.

अंतरिक्ष में जायेगी, स्वर्ण पदक भी लायेगी.
स्नेह-सुरक्षा दो जी भर, खुशियों की इस पुडिया को.

बेटे से कम मत मानो, अंत समय में दे कंधा.
रमा-शक्ति-शारद मानो, अपनी कोमल गुड़िया को.

Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



रविवार, 8 जुलाई 2012

आज का विचार: THOUGHT OF THE DAY:

आज का विचार: THOUGHT OF THE DAY:
*

अपने लिए जिए, तो क्या जिए
ऐ दिल! तू जी ज़माने के लिए .....  हिंदी चित्रपटीय गीत
*
सुख पा खुश होना न ध्येय हो, खुशियाँ-सुख देना श्रेयस्कर.
अपने हित सब जीते जीवन, सबके हित जीना श्रेयस्कर..
 *

Being happy is nothing but making others happy is everything because everyone live for themselves but live for others is REAL LIFE.
*