कविता:
सारे जग को अपना माने...
संजीव 'सलिल'
*
जब अपनी पहचान न हो तो सारे जग को अपना मानें,
'खलिश' न हो, पहचान न होने की, हमको किंचित दीवाने..
'गौतम' तम् सब जग का पीकर, सबको बाँट सका उजियारा.
'राजरिशी' थे जनक, विरागी-अनुरागी सब पर निज वारा..
बहुत 'बहादुर' थीं 'शकुंतला', शाप सहा प्रिय ध्यान न छोड़ा.
दुर्वासा का अहम् गलित कर, प्रिय को फिर निज पथ पर मोड़ा..
'श्री प्रकाश' दे तो जीवन पर, छाती नहीं अमावस काली.
आस्था हो जाती 'शार्दूला', 'आहुति' ले आती खुशहाली..
मन-'महेश' 'आनंद कृष्ण' बन, पूनम की आरती उतारे.
तन हो जब 'राकेश', तभी जीवन-श्वासें हों बंदनवारे..
'अभिनव' होता जब 'प्रताप', तब 'सिंह' जैसे गर्जन मन करता.
मोह न होता 'मोहन' को, मद न हो- 'मदन' को शिव भी वरता..
भीतर-बाहर बने एक जब, तब 'अरविन्द' 'सलिल' में खिलता.
तन-मन बनते दीपक-बाती, आत्मप्रकाश जगत को मिलता..
परिचय और अपरिचय का क्या, बिंदु सिन्धु में मिल जानी है.
जल वाष्पित हो मेघ बने फिर 'सलिल' धार जल हो जानी है..
'प्रतिभा' भासित होती तब जब, आत्म ज्योति निश-दिन मन बाले.
कह न पीढ़ियाँ अक्षम हुई हैं, निधि नहीं जाती सम्हाले..
*******************************************************
Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot. com
सारे जग को अपना माने...
संजीव 'सलिल'
*
जब अपनी पहचान न हो तो सारे जग को अपना मानें,
'खलिश' न हो, पहचान न होने की, हमको किंचित दीवाने..
'गौतम' तम् सब जग का पीकर, सबको बाँट सका उजियारा.
'राजरिशी' थे जनक, विरागी-अनुरागी सब पर निज वारा..
बहुत 'बहादुर' थीं 'शकुंतला', शाप सहा प्रिय ध्यान न छोड़ा.
दुर्वासा का अहम् गलित कर, प्रिय को फिर निज पथ पर मोड़ा..
'श्री प्रकाश' दे तो जीवन पर, छाती नहीं अमावस काली.
आस्था हो जाती 'शार्दूला', 'आहुति' ले आती खुशहाली..
मन-'महेश' 'आनंद कृष्ण' बन, पूनम की आरती उतारे.
तन हो जब 'राकेश', तभी जीवन-श्वासें हों बंदनवारे..
'अभिनव' होता जब 'प्रताप', तब 'सिंह' जैसे गर्जन मन करता.
मोह न होता 'मोहन' को, मद न हो- 'मदन' को शिव भी वरता..
भीतर-बाहर बने एक जब, तब 'अरविन्द' 'सलिल' में खिलता.
तन-मन बनते दीपक-बाती, आत्मप्रकाश जगत को मिलता..
परिचय और अपरिचय का क्या, बिंदु सिन्धु में मिल जानी है.
जल वाष्पित हो मेघ बने फिर 'सलिल' धार जल हो जानी है..
'प्रतिभा' भासित होती तब जब, आत्म ज्योति निश-दिन मन बाले.
कह न पीढ़ियाँ अक्षम हुई हैं, निधि नहीं जाती सम्हाले..
*******************************************************
Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot.















