कुल पेज दृश्य

rakeshk handelwa lshabdanjali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
rakeshk handelwa lshabdanjali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 नवंबर 2018

rakeshk handelwa lshabdanjali

राकेश खंडेलवाल के प्रति शब्दांजलि 
*
सलिल-धार लहरों में बिंबित, 'हर नर्मदे' ध्वनित राकेश
शीश झुकाते शब्द्-ब्रम्ह, आराधक सादर कह गीतेश
जहाँ रहें घन श्याम वहाँ, रसवर्षण होता सदा अनूप
कमल कुसुम सज शब्द-शीश, गुंजित करता है प्रणव अरूप
गौतम-राम अहिंसा-हिंसा, भव में भरते आप महेश
मानोशी शार्दुला नीरजा, किरण दीप्ति चारुत्व अशेष
ममता समता श्री प्रकाश पा, मुदित सुरेंद्र हुए अमिताभ
प्रतिभा को कर नमन हुई है, कविता-कविता अब अजिताभ
सीता-राम सदा करते संतोष, मंजु महिमा अद्भुत
व्योम पूर्णिमा शशि लेखे, अनुराग सहित होकर विस्मित
ललित खलिश हृद पीर माधुरी, राहुल मन परितृप्त करे
कांत-कामिनी काव्य भामिनि, हर भव-बाधा सुप्त करे
*
२६.११.२०१४