कुल पेज दृश्य

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

शब्द सलिला

*शब्दों की खोज*
*पागलपंती*

पागलपंती शब्द का उद्गम पागलपंथी  संप्रदाय से हुआ है। 
यह   आंदोलन 1833 में अंग्रेज सेना की मदद से कुचला गया था।   पागलपंथी आंदोलन  करीम शाह और मुस्लिम फकीर मजनू शाह के अन्य शिष्यों द्वारा स्थापित किया गया था। मदारिया सूफी इस पंथ के नेता थे।  1813 में करीम शाह की मृत्यु के बाद,  इसका नेतृत्व उनके बेटे टीपू शाह ने किया था।  करीम शाह और टीपू शाह की माँ की पत्नी चांद बीबी ने भी समुदाय में एक प्रभावशाली स्थान हासिल किया, जिसे पीर-माता (संत-माता) के नाम से जाना जाता है।
(विकिपीडिया)

गोरखनाथ के बारह पंथ में पागलपंथी का उल्लेख मिलता है।
सत्यनाथी ,धर्मनाथी ,रामपंथी ,नाटेश्वरी, कन्हड़,कपिलानी, वैरागपंथी, माननाथी,आईपंथी, पागलपंथी,धजपंथी  और गंगानाथी । 
(डॉ सत्यप्रकाश सरस्वती)

पागलपंती  हास्यप्रधान हिंदी फिल्म और सोशल मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप का नाम भी प्रसिद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: