कुल पेज दृश्य

vimaleshvari savaiya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
vimaleshvari savaiya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 31 मार्च 2018

सवैया सलिला: ४

सवैया सलिला: ४
विमलेश्वरी सवैया
*
कहेगा कहानी, जमाना जुबानी, करो काम ऐसा, उठो वानर!
नहीं तुच्छ हो रे!, महावीर हो. अंजनी-वायु के पुत्र हो वानर!
छलांगें लगाओ, उडो वायु में भी, न हारो, करो पार रे सागर-
सिया खोज लाओ, सभी को बचाओ. यशस्वी बनाओ रे वानर!
.
विधान: (७ यगण) + लघु लघु
***
salil.sanjiv@gmail.com, ७९९९५५९६१८