कुल पेज दृश्य

sadhna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sadhna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

doha muktak

साधना 
साध-साध कर लक्ष्य पर, कर नित शर-संधान। 
तब तक करिए साधना, जब तक लगे न बान।। 
*
पाकर गौरा सी धना, कौन न होगा धन्य?
किसने बौरा सा धनी, पाया कहो अनन्य??
*

तनहा करिए साधना, मस्ती सबके साथ। 
पीर न कहिए किसी से, जिएँ उठाकर माथ।।
*
दोहा मुक्तक 
नित श्रम; कठिन प्रयास कर, भाग्य तनिक हो संग। 
तब जीवन में सफलता, फैलाएगी रंग।
असफल होकर हार मत, फिर-फिर उठकर जूझ-
जीवट देखे सकल जग,मंजिल खुद हो दंग।।
*   

बुधवार, 30 अगस्त 2017

mukatak

 मुक्तक
साधना की साधना पल-पल सफल हो
कर्म की आराधना पल-पल सफल हो
ज़िन्दगी जीना महज जीवन नहीं है
मर्म मन की भावना सुरभित सजल हो
***