कुल पेज दृश्य

muktika kissa naheen hoon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
muktika kissa naheen hoon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

मुक्तिका: किस्सा नहीं हूँ

मुक्तिका:
संजीव
.
आप मानें या न मानें, सत्य हूँ ;किस्सा नहीं हूँ
कौन कह सकता है, हूँ इस सरीखा; उस सा नहीं हूँ
मुझे भी मालुम नहीं है, क्या बता सकता है कोई?
पूछता हूँ आजिजी से, कहें; मैं किस सा नहीं हूँ
साफगोई ने अदावत, का दिया है दंड हरदम
फिर भी मुझको फख्र है, मैं छल रहा घिस्सा नहीं हूँ
हाथ थामो या न थामो, फैसला-मर्जी तुम्हारी
कस नहीं सकता गले में, आदमी- रस्सा नहीं हूँ
अधर पर तिल समझ मुझको, दूर अपने से न करना
हनु न रवि को निगल लेना, हाथ में गस्सा नहीं हूँ
निकट हो या दूर हो तुम, नूर हो तुम; हूर हो तुम
पर बहुत मगरूर हो तुम, सच कहा; गुस्सा नहीं हूँ
***
खामियाँ कम, खूबियाँ ज्यादा, तुम्हें तब तक दिखेंगी
मान जब तक यह न लोगे, तुम्हारा हिस्सा नहीं हूँ
.