कुल पेज दृश्य

sita ram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sita ram लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 22 सितंबर 2018

hasya rachna

हास्य रचना:
सीता-राम
*
लालू से
कालू मिला,
खुश हो किया सलाम।
बोला-
"जोड़ी जँच रही
जैसे सीता-राम।
लालू बोला-
'सच?
न क्यों, रावण हरता बोल?
समा न लेती भू कहो,
क्यों लाकर भूडोल??'
कालू बोला -
"दिख रही सीता सी भौजाई
राम सरीखे तुम नहीं
तकते गैर लुगाई।"
लालू बोला-
'लव किया रबड़ी से सच्चा 
प्यार इमरती से किया
समझ न तू कच्चा।'
कालू बोला -
"भा गया चारा तुझको यार
बेचारा इसलिए है
बैठ जेल बेकार।
***