कुल पेज दृश्य

shringar geet chahta man लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
shringar geet chahta man लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

श्रृंगार गीत चाहता मन

श्रृंगार गीत: 
संजीव 
.
चाहता मन 
आपका होना 
.
शशि ग्रहण से
घिर न जाए
मेघ दल में
छिप न जाए
चाह अजरा
बने तारा
रूपसी की
कीर्ति गाये
मिले मन में
एक तो कोना
.
द्वार पर
आ गया बौरा
चीन्ह भी लो
तनिक गौरा
कूक कोयल
गाए बन्ना
सुना बन्नी
आम बौरा
मार दो मंतर
करो टोना
.
माँग इतनी
माँग भर दूँ
आप का
वर-दान कर दूँ
मिले कन्या-
दान मुझको
जिंदगी को
गान कर दूँ
प्रणय का प्रण
तोड़ मत देना 

२०-२-२०१५ 
***