कुल पेज दृश्य

shatpadee shubh prabhat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
shatpadee shubh prabhat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 मार्च 2019

षट्पदी- शुभप्रभात

'शुभ प्रभात'
---संजीव 'सलिल'
खिड़की पर बैठी हुई, मीत गुनगुनी धूप.
'शुभ प्रभात' कह रही है, तुमको हवा अरूप.
चूँ-चूँ कर चिड़िया कहे: 'जगो, हो गयी भोर.
आलस छोडो कह रही है मैया झकझोर.
खड़ी द्वार पर सफलता, उठो, मिलाओ हाथ.
'सलिल' परिश्रम जो करे, किस्मत उसके साथ.
***