कुल पेज दृश्य

vivek ranjan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
vivek ranjan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 जून 2018

साहित्य त्रिवेणी १७. विवेक रंजन श्रीवास्तव 'विनम्र' हास्य, व्यंग्य काव्य में छंद


हास्य, व्यंग्य काव्य में छंद

विवेक रंजन श्रीवास्तव
परिचय: जन्म २८.७.१९५९, अभियांत्रिकी स्नाकोत्तर, व्यंग्य लेख, नाटक तथा तकनीकी लेखन हेतु ख्यात। प्रकाशित आक्रोश -कविताएँ, रामभरोसे तथा कौआ कान ले गया -व्यंग्य संग्रह, हिन्दोस्तान हमारा -नाटक संग्रह, जादू शिक्षा का नाटक पुरस्कृत, जल जंगल और जमीन तथा बिजली का बदलता परिदृश्य -तकनीकी। संप्रति अधीक्षण अभियंता विद्युत् मंडल मध्य प्रदेश।    संपर्क: ए १ , शिला कुंज , रामपुर , जबलपुर ४८२००८  मो ७०००३७५७९८, vivekranjan.vinamra@gmail.com 
*

हास्य-व्यंग्य एक सहज मानवीय प्रवृति है। दैनिक व्यवहार में भी हम जाने-अनजाने कटाक्ष, परिहास, व्यंग्योक्तियो आदि का उपयोग करते हैं। साहित्य की दृष्टि से  मानवीय वृत्तियों को आधार मानकर व्याकरणाचार्यों ने ९ मूल मानवीय भावों हेतु  ९ रसों का वर्णन किया है।श्रंगार रस अर्थात रति भाव, हास्य रस अर्थात हास्य की वृत्ति, करुण रस अर्थात शोक का भाव, रौद्र रस अर्थात क्रोध, वीर रस अर्थात उत्साह, भयानक रस अर्थात भय, वीभत्स रस अर्थात घृणा या जुगुप्सा, अद्भुत रस अर्थात आश्चर्य का भाव  तथा शांत रस अर्थात निर्वेद भाव में सारे साहित्य को विवेचित किया जा सकता है। १० वें रस के रूप वात्सल्य रस को में अलग से विश्लेषित किया गया है, किंतु मूलतः वह श्रंगार का ही एक सूक्ष्म उप विभाजन है। मनोविज्ञान के विशेषज्ञों ने हास्य को मूल प्रवृत्ति के रूप में समुचित स्थान दिया है। आनंद के साथ हास्य का सीधा संबंध है। हास्य तन-मन के तनाव दूर करता है, स्वभाव की कर्कशता मिटाता है, व्यंग्य  आत्मनिरीक्षण और आत्मपरिष्कार के साथ ही मीठे ढंग से समाज सुधार का मार्ग प्रशस्त करता है, व्यक्ति और समाज की थकान दूर कर उनमें ताजगी भरता  है। भरत का नाट्यशास्त्र , भाव प्रकाश , साहित्य दर्पणकार , दशरूपककार आदि  साहित्य में रसछंद के प्रामाणिक पुरातन ग्रंथ हैं। 
       विपरीतालंकारैर्विकृताचाराभिधान वेसैश्च
      विकृतैरर्थविशेषैहंसतीति रस: स्मृतो हास्य:।। - भरत मुनि, नाट्यशास्त्र  
       प्रीतिर्विशेष: चित्तस्य विकासो हास उच्यते।  - भावप्रकाश 
वर्णदि वैकृताच्चेतो विकारो हास्य इष्यते  - साहित्य दर्पणकार 
       विकृताकारवाग्वेशचेष्टादे: कुहकाद् भवेत्।।
       विकृताकृतिवाग्वेरात्मनस्यपरस्य वा
       हास: स्यात् परिपोषोऽस्य हास्य स्त्रिप्रकृति: स्मृत:।। -दश रूपककार 
निष्कर्षत: हास्य एक प्रीतिपरक भाव है। हास्य का प्रादुर्भाव आकार, वेष, आचार, अभिधान, अलंकार, अर्थविशेष, वाणी, चेष्टा आदि भाव भंगिम आदि की असामान्यता से होता है। वैचित्र्य से निर्मित असामान्य स्थितियाँ अभिनेता, वक्ता, गायक, संचालक या अन्य किसी की हों उनसे हास्य का उद्रेक होता है। कवि कौशल द्वारा हमें  रचना में इस तरह के अनुप्रयोग से  आल्हादित करता है।  यह विचित्रता हमारे मन को पीड़ा न पहुँचाकर,  गुदगुदाती है, यह अनुभूति ही हास्य है। हास्य के भाव का उद्रेक देश-काल-पात्र-सापेक्ष होता है. घर पर कोई खुली देह बैठा हो तो दर्शक को हँसी न आएगी किंतु किसी उत्सव में भी वह इसी तरह पहुँच जाए तो उसका आचरण प्रत्याशित से विपरीत या विकृत माना जाकर उसे हँसी का पात्र बना देगा। युवती श्रृंगार करे तो उचित है किंतु किसी  वृद्धा का श्रृंगार परिहास का कारण होगा। केले के छिलके पर फिसलने वाले को देखकर हम हँसते हैं परंतु छत से गिरनेवाले बच्चे के प्रति  हमारी करुणा उमड़ेती है। हास्य का उद्भव परिस्थिति सापेक्ष होता है। 
हास्य के दो भेद आत्मस्थ और परस्थ हैं। हास्य पात्र का स्वत: हँसना आत्मस्थ हास्य और दूसरों को हँसाना परस्थ हास्य है। हास्य के छह स्मित, हसित, विहसित, उपहसित, अवहसित और अतिहसित हैं। विदेशी विद्वानों ने हास्य रचना  के पाँच प्रमुख प्रकार ह्यूमर (विनोद), विट (वाग्वैदग्ध्य), सैटायर (व्यंग्य), आइरनी (वक्रोक्ति) और फार्स (प्रसहन) बताये हैं। ह्यूमर और फार्स हास्य के विषय से संबंधित हैं जबकि विट, सैटायर और आइरनी का संबंध उक्ति के कौशल से है। पैरोडी (रचना परिहास) भी हास्य की एक विधा है जिसका संबंध रचना कौशल से है। आइरनी का अर्थ कटाक्ष या परिहास है। विट अथवा वाग्वैदाध्य को एक विशिष्ट अलंकार कहा जा सकता है। 
आकृतिक बेतुकापन, मोटापा, कुरूपता, भद्दापन, अंग-भंग, अति कोमलता, तोंद, कूबड़, अटपटी चाल, नारी-उपहासपरक हास्य अब उपयुक्त नहीं माना जाता। प्रकृति या स्वभाव का बेतुकापन, उजड्डपन, बेवकूफी, पाखंड, झेंप, चमचागिरी, अमर्यादित फैशनपरस्ती, कंजूसी, दिखावा पांडित्य का बेवजह प्रदर्शन, अनधिकार अहं, बेतुकापन, पारिस्थितिक वैचित्र्य,  समय की चूक, समाज की असमंजसता में व्यक्ति की विवशता आदि हास्यपरक छंद-काव्य के विषय हैं। वेश का बेतुकापन, हास्य पात्रों, नटों और विदूषकों का प्रिय विषय  रहा है और प्रहसनों, रामलीलाओं, रासलीलाओं, "गम्मत", तमाशों आदि में छांदस हास्य प्रयोग बहुधा प्रस्तुत किये जाते हैं।
प्राचीन संस्कृत साहित्य हास्य-व्यंग्य से भरपूर है। कालिदास के रचना कौशल का यह एक उदाहरण दृष्टव्य है: राजा भोज ने घोषणा की जो नया श्लोक रचकर लाएगा उसे एक लाख मुद्राएँ पुरस्कार में मिलेंगी परंतु पुरस्कार किसी को मिल ही नहीं पाता था क्योंकि  मेधावी दरबारी पंडित नया श्लोक सुनते ही उसे दुहरा देते और इस प्रकार उसे पुराना घोषित कर देते थे। कालिदास ने श्लोक में दावा किया राजा निन्नानबे करोड़ रत्न देकर अपने पिता को ऋणमुक्त करें और इस पर पंडितों का साक्ष्य ले लें। यदि पंडितगण कहें कि यह दावा उन्हें विदित नहीं है तो फिर इस नए श्लोक की रचना के लिए एक लाख मुद्रा दी जाए। इसमें "कैसा छकाया" का भाव सन्निहित है। 
       स्वस्तिश्री भोजराज! त्रिभुवनविजयी धार्मिकस्ते पिताऽभूत्
       पित्रा ते मे गृहीता नवनवति युता रत्नकोटिर्मदीया।
       तान्स्त्वं मे देहि शीघ्रं सकल बुधजनैज्र्ञायते सत्यमेतत्
       नो वा जानंति केचिन्नवकृत मितिचेद्देहि लक्षं ततो मे।।    
हिंदी के वीरगाथाकाल, भक्तिकाल और रीतिकाल में छंद बद्ध हास्य रचना के अनेक प्रसंग हैं। रामचरिमानस का नारद मोह प्रसंग, शिव विवाह प्रसंग, परशुराम प्रसंग आदि  सूरसागर का माखन चोरी प्रसंग, उद्धव-गोपी-संवाद आदि छांदस हास्य के अच्छे उदाहरण हैं। तुलसीदास जी जैसे धीर-गंभीर कवि ने जरा जर्जर तपस्वियों की श्रंगार लालसा पर मजेदार चुटकी ली है:
       विंध्य के वासी उदासी तपोव्रतधारी महा बिनु नारि दुखारे
       गौतम तीय तरी तुलसी सो कथा सुनि भे मुनिवृंद सुखारे।
       ह्वै हैं सिला सब चंद्रमुखी, परसे पद मंजुल कंज तिहारे
       कीन्हीं भली रघुनायक जू जो कृपा करि कानन को पगु धारे।।   
घाघ, भड्डरी, गिरधर, गंग, बेनी कविरा के भड़ौवे आदि इस काल की प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य रचनायें हैं। भारत जीवन प्रेस ने इस काल की फुटकर हास्य रचनाओं का कुछ संकलन अपने "भड़ोवा संग्रह" में प्रकाशित किया था। इस काल में, विशेषत: दान के प्रसंग को लेकर, कुछ मार्मिक रचनाएँ हुई हैं जिनकी रोचकता आज भी कम नहीं कही जा सकती:
       चीटे न चाटते मूसे न सूँघते, बांस में माछी न आवत नेरे,
       आनि धरे जब से घर में तबसे रहै है जा परोसिन घेरे,
       माटिहु में कछु स्वाद मिलै, इन्हैं खात सो ढूढ़त हर्र बहेरे,
       चौंकि परो पितुलोक में बाप, सो आपके देखि सराध के पेरे।। 
एक कंजूस  ने संकट आने पर अपने वजन के बराबर दान करना कबूल किया। फिर वजन घटाने की नानाविध तरकीबें कीं:  
       बारह मास लौं पथ्य कियो, षट मास लौं लंघन को कियो कैठो
       तापै कहूँ बहू देत खवाय, तो कै करि द्वारत सोच में पैठो
       माधौ भनै नित मैल छुड़ावत, खाल खँचै इमि जात है ऐंठो
       मूछ मुड़ाय कै, मूड़ घोटाय कै, फस्द खोलाय, तुला चढ़ि बैठो।।
अपने समय के शिखर हस्ताक्षर, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू  के महारथी प्रेमा संपादक रामानुज लाल श्रीवास्तव 'ऊँट बिलहरीवी' (जन्म २८ अगस्त १८९८-निधन २६ अप्रैल १९७६) ने मधुशालाकार बच्चन जी की प्रथम कविता प्रेमा में प्रकाशित की थी। ऊँट जी के हास्य दोहे तत्कालीन परिदृश्य प्रस्तुत करते हैं:
कहा कहों छवि आज की, भले बने हो लाल / बिन इस्त्री की पेंट है, बिना सेंट रूमाल
कमर हमारी लचलची, गला सुराहीदार / कहैं असुन्दर ऊँट को, जो वे निपट गँवार
भूख छिपाए णा छिपे, कोटक करो उपाय/या ते भारत-नारि अब, पेट रहीं दिखराय
'पत्नीवाद' के प्रणेता हास्यरसावतार गोपाल प्रसाद व्यास की कालजयी रचना ससुराल  (१६ मात्रिक संस्कारी जातीय पादाकुलक, पदपादाकुलक तथा पद्धरि छंद मिश्रित -सं.) की कुछ पंक्तियों का आनंद लें:
तुम बहुत बन लिए यार संत, अब ब्रम्हचर्य में नहीं तंत,
क्यों दंड व्यर्थ में पेल रहे, ससुराल चलो बुद्धू बसंत।
मुख में बीड़ा, कर में गजरा, आँखों में मस्ताना कजरा,
कुर्ते में चुन्नट डाल चलो, ससुराल चलो, ससुराल चलो...
काका की फुलझड़ियाँ, काका के प्रहसन, लूटनीति मंथन करि,  खिलखिलाहट,  काका तरंग, जय बोलो यार सप्तक, जय बोलो बेईमान की, काका के व्यंग्य बाण आदि के रचयिता काका हाथरसी की हास्य कविताओं में छंद का बोलबाला रहा है। काका की षट्पदियों में विविध छंदों का सम्मिश्रण है किंतु जन सामान्य उन्हें कुण्डलियाँ कहता रहा।  
पत्रकार दादा बने, देखो उनके ठाठ।
कागज़ का कोटा झपट, करें एक के आठ।। -दोहा छंद 
करें एक के आठ, चल रही आपाधापी ।
दस हज़ार बतलाय, छपें ढाई सौ कापी ।। -रोला छंद 
विज्ञापन दे दो तो, जय-जयकार कराएं।
मना करो तो उल्टी-सीधी न्यूज़ छपाएं ।। -दिक्पाल / मृदुगति छंद 
कभी-कभी मस्तिष्क में, उठते प्रश्न विचित्र।
पानदान में पान है, इत्रदान में इत्र।।        -दोहा 
इत्रदान में इत्र,सुनें भाषा विज्ञानी।    ११-१३, रोला 
चूहों के पिंजड़े को, कहते चूहेदानी।   १२-१२ दिक्पाल 
कह 'काका' इनसान रात-भर सोते रहते। ११-१३ सोरठा 
उस परदे को मच्छर दानी क्यों कर कहते।। १२-१२
हास्य-व्यंग्य के साथ राष्ट्रीय भावधारा के सशक्त कवि निर्भय हाथरसी की रचनाओं में देश-चिंता व्याप्त है। राजनैतिक भ्रष्टाचार पर प्रहार करती निम्न रचना ( २९ मात्रिक माहयौगिक जातीय छंद में है जिसमें १६-१३ पट यति है-सं.) आज और अधिक प्रासंगिक है :
कुर्सी पर कपटी बैठे हैं, गद्दी पर गद्दार हैं
नोटों की बौछार हुई है, वोटों का व्यापार है
बढ़ती आबादी निश्चय बर्नादी को बेज़ार है
आज़ादी की दुल्हन का अंगारों से श्रृंगार है
उनका सौदा नगद हुआ है, इनका अभी उधार है
जिसको देखो वही यहाँ पर हिंसा को तैयार है
केंकड़ा तथा अन्य हास्य संग्रहों के रचयिता झलकन लाल वर्मा 'छैल' की रचनाओं में मौलिकता तथा सामयिकता का सम्मिश्रण है। निम्न गीत (२४ मात्रिक अवतारी जातीय  वस्तुवदनक छंद में मुखड़ा और ३२ मात्रिक लाक्षणिक जातीय सवाई  छंद में मुखड़ा -सं.) में रहनैतिक नेताओं पर शब्द-प्रहार देखने योग्य है- 
दुनिया मंहगाई में पिसती है, पिसा करे
मैं क्यों न भला अवसर पाकर व्यापार करूँ.
नेता हूँ, मुझको क्या डर है? मेरे दिमाग में लेक्चर है.
फटकार जहाँ पर दिया वहाँ पूरा कर लिया किला सर है।
पाँचों उँगली घी में तर है, घी भरी कड़ाही सर पर है.
हर एक महकमा मेरा है, हर दफ्तर खला का घर है
मैं नगद घूस ही लेता हूँ, कौड़ी भी नहीं उधार करूँ
जबलपुर के ख्यात हास्य कवि रासबिहारी पांडे के छकडे (षट्पदी) काका हाथरसी की हे तरह हैं जिनमें दोहा और रोला का मिश्रण है किंतु  आदि-अंत में शब्द या शब्द समूह साम्य नहीं है-
नेताजी बेहाल हैं, आया निकट चुनाव
वोटर के छूकर चरण, दिखलाये कुछ भाव
दिखलाये कुछ भाव, कि भौंचक वोटर भोले
'अरे, अरे क्या करते?, हाथ जोड़कर बोले 
नेता बोले: आज हमें बस नाक रगड़ना
तुमको तो है पाच साल तक पूरे सड़ना 
हुल्लड़ मुरादाबादी की रचनाओं में भी कथ्य को शिल्प  पर वरीयता दी गयी है-
चार बच्चों को बुलाते, तो दुआएँ मिलतीं,   १४-११
साँप को दूध पिलाने, की जरूरत क्या थी ? १३-११ -सारस छंद 
मत करो बुढ़ापे में, इश्क की तमन्नाएँ              १२-१२ 
क्योंकि फ्यूज बल्बों में, बिजलियाँ नहीं होतीं।। १२-१२ अवतारी जातीय छंद 
हुल्लड़ जी में  तात्क्षणिक रचनाधर्मिता की अद्भुत प्रतिभा थी। एक बार उनसे किसी श्रोता ने लालू जी पर कुछ सुनाने की माँग की।  हुल्लड़ जी मंच से "अच्छा है पर कभी कभी" उन्वान की रचना पढ़ रहे थे , उन्होने तुरंत ही सुनाया:
हमने देखा कल सपने में, लालू जी ने दूध दिया        १६-१४ 
गाय, भैंस का चारा खाना, अच्छा है पर कभी-कभी।।१६-१४ महातैथिक जातीय छंद 
कविता का मूल उद्देश्य केवल हँसी या मनोरंजन ही नहीं होता। श्रोता/ पाठक को हँसी के अतिरिक्त कुछ न मिले तो वह कविता बेमानी है, व्यर्थ है। हुल्लड़जी ने वर्षों भौतिक तापों की प्रबल आँच झेली किंतु उनकी आशावादी जिजीविषा और सृजनात्मक कर्मनिष्ठा ने उस जीवन संघर्ष पर विजय पाई जिसमें कोई अन्य व्यक्ति टूट जाता।  एक कुण्डलिया छंद में उन्होंने इसकी चर्चा की है: 
बीता हर गम मर चुका, मत ढो उसकी लाश।
वर्तमान में जिए जा, छू लेगा आकाश।।         -दोहा 
छू लेगा आकाश, समय जो आनेवाला,
कैसा होगा कौन, तुझे बतलाने वाला।
सुख-दु:ख मन के खेल, व्यर्थ मत करो फजीता,
अब आगे की सोच, भूल जा जो भी बीता।      -रोला 
१७ मई १९३७ को जन्मे अल्‍हड़ बीकानेरी (श्‍याम लाल शर्मा) की  'रेत पर जहाज' संग्रह में प्रकाशित एक गजल दिल को छूने वाली है :
     ''मरुस्‍थल तो मनाता है नदी को    १९ 
      तरस लेकिन कब आता है नदी को १९
      नए शाइर-सा ये गुस्‍ताख झरना   १९ 
      गजल अपनी सुनाता है नदी को   १९ 
      हिमाकत देखिए इक बुलबुले की  १९ 
      इशारों पर नचाता है नदी को''     १९ महापौराणिक जातीय, पिंडी छंद
ओम प्रकाश आदित्य की (मनहरण या कवित्त घनाक्षरी में ८-८-८-७ वर्णिक बंधन में निबद्ध -सं) निम्न रचना उनकी भाषिक तथा छांदस सामर्थ्य की परिचायक है- 
छंद को बिगाड़ो मत, गंध को उजाड़ो मत   
कविता-लता के ये सुमन झर जाएँगे।        
शब्द को उघाड़ो मत, अर्थ को पछाड़ो मत,
भाषण-सा झाड़ो मत गीत मर जाएँगे।
हाथी-से चिंघाड़ो मत, सिंह से दहाड़ो मत
ऐसे गला फाड़ो मत, श्रोता डर जाएँगे।
घर के सताए हुए आए हैं बेचारे यहां
यहाँ भी सताओगे तो ये किधर जाएँगे। 
प्रदीप चौबे की सत्रह मात्रा भार के महासंस्कारी जातीय छंद में रचित निम्न रचना उच्चारण के आधार पर रची गयी वाचिक रचना है, इसलिए वर्णानुसार गिने जाने पर अंतर मिलता है. 
हर तरफ गोलमाल है साहब      १७ 
आपका क्या खयाल है साहब     १७ 
कल का भगुआ चुनाव जीता तो १८ 
आज भगवत दयाल है साहब     १७ 
लोग मरते रहें तो अच्छा है        १८ 
अपनी लकड़ी की टाल है साहब १८ 
आपसे भी अधिक फले फूले      १७ 
देश की क्या मजाल है साहब     १७ 
मुल्क मरता नहीं तो क्या करता१८ 
आपकी देखभाल है साहब         १७ 
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' पेशे से इंजीनियर हैं। अंतर्जाल पर बोलोग, ऑरकुट, फेसबुक, वाट्सएप, मेसेंजर, ऑरकुट अर्थात हर मंच और दिव्य नर्मदा जाल पत्रिका में गत २ दशकों से निरंतर लिखने ही नहीं छंद शिक्षण के महा अभियान में प्राणप्रण से समर्पित रहने के साथ हास्य रचनाओं में छंद पिरोने में उनका सानी नहीं है। 'अंतर्राष्ट्रीय बुक डे' पर षट्पदी देखे:
राह रोक कर हैं खड़े, 'बुक' ले पुलिस जवान
वाहन रोकें 'बुक' करें, छोड़ें ले चालान       -दोहा 
छोड़ें ले चालान, कहें 'बुक' पूरी भरना
छूट न पाए एक, न नरमी तनिक बरतना -रोला 
कारण पूछा- कहें, आज 'बुक डे' है भैया  
अगर हो सके रोज, नचें कर ता-ता थैया  -रोला 
बत्तीस मात्रिक अश्वावातारी जातीय सार सवैया में रचित 'ठेंगा' शीर्षक रचना की कुछ पंक्तियाँ उनकी मौलिकता का नमूना हैं-
है ठेंगे में 'ठ', ठाकुर में 'ठ', ठठा हँसा जो वह ही जीता १६-१६
कौन ठठेरा?, कौन जुलाहा?, कौन कहाँ कब जूते सीता?१६-१६
ठेंगा दर्शन बेज़ार करे, ठेंगे बिन मिलता चैन नहीं १६-१६
ठेंगे बिन दिवस नहीं कटता, ठेंगे बिन कटती रैन नहीं १६-१६
अवतारी जातीय सारस छंद में रचित हास्य-व्यंग्य मुक्तिका का आनंद लें:
आँख खुले भी ठोकर खाई धत्तेरे की / नेता से उम्मीद लगाई धत्तेरे की
पूज रहा गोबर गणेश पोंगा पण्डज्जी / अंधे ने आँखें दिखलाई धत्तेरे की
चौबे चाहे छब्बे होना, दुबे रह गए / अपनी टेंट आप कटवाई धत्तेरे की
अपन लुगाई आप देख के आँख फेर लें / छिप-छिप ताकें नार पराई धत्तेरे की
एक कमा दो खरचें, ले-लेकर उधार वे / अपनी शामत आप बुलाई धत्तेरे की 
हास्य दोहों के माध्यम से अंग्रेजी प्रेम और शब्दों के गलत प्रयोग पर सलिल जी व्यंग्य बाण अपनी मिसाल आप हैं:  
शब्दों से खिलवाड़ का, लाइलाज है रोग..  
कहें 'स्टेशन' आ गया, आते-जाते लोग.
'पौधारोपण' कर कहें, 'वृक्षारोपण' आप.
गलत शब्द उपयोग कर, करते भाषिक पाप..
'ट्रेन' चल रही किन्तु हम, चला रहें हैं 'रेल'. 
हिंदी माता है दुखी, देख शब्द से खेल..
कहते 'हैडेक' पेट में, किंतु नहीं 'सिरदर्द'.
बने हँसी के पात्र तो, मुख-मंडल है ज़र्द..
'फ्रीडमता' 'लेडियों' को, मिले दे रहे तर्क.
'कार्य' करें तो शर्म है, गर्व करें यदि 'वर्क'..
सीतापुर के वास्तुविद अभियंता अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर' ने हास्य-व्यंग्य दोहों के माध्यम से अपना स्थान बनाया है:
चिमटा बेलन प्रेम का, खुलकर करें बखान.
जोश भरें हर एक में, ले भरपूर उड़ान.
चमचों से डरते रहें, कभी करें मत बैर.
चमचे पीछे यदि पड़े, नहीं आपकी खैर..
नैनों से सुख ले रहे, नाप रहे भूगोल.
सारे भाई-बंधु हैं, नहीं इन्हें कुछ बोल.
गलती कर मत मानिए, बने खूब पहचान.
अड़े रहें हल्ला करें, सही स्वयं को मान..
अहंकार दिखता बड़ा, ‘मैं’ छाया बिन प्राण.
‘मैं’ ‘मैं’ ‘मैं’ ही कीजिये, होगा अति कल्याण..
लखनऊ के अभियंता-गायक-हास्य कवि राजेश अरोरा 'शलभ'रचित पैरोडी संग्रह, हास्य पिटारा, हास्य बम, ग़ज़ल संग्रहों, कैसेटों तथा सीडी आदि ने उन्हें शिखरस्थ किया है. उनके एक गीत में  (२९ मात्रिक महायौगिक जातीय छंद, १६-१३ पर यति -सं.) अन्तर्निहित व्यंग्य सोचने को विवश करता है:
देश न इसका, देश न उसका, देश हमारे बाप का
जितना चाहूँ उतना खाऊँ, क्या जाता है आपका?
मेरे घर में छापा डाले, किसकी ये औकात है?
कोतवाल है ताऊ मेरा, इंस्पेक्टर दामाद है
मेरे दो-दो मुँह हैं भैया, इक नर का, इक साँप का  
मूलतः संस्कृत काव्यों के हिन्दी काव्यानुवाद तथा राष्ट्रीय कवि के रूप में समादृत   प्रो. चित्रभूषण श्रीवास्तव 'विदग्ध' ने हास्य में भी पताका फहराई है:
होली का त्यौहार है सभी खेलते रंग 
मैं भी इससे आ गया ले पिचकारी संग 
उनकी एक संदेश पूर्ण व्यंग्य कविता है ...
हो रहा आचरण का निरंतर पतन,राम जाने कि क्यो राम आते नहीं
हैं जहां भी कहीं हैं दुखी साधुजन देके उनको शरण क्यों बचाते नहीं
विवेक रंजन श्रीवास्तव 'विनम्र' हास्य-व्यंग्य लेखों के साथ-साथ व्यंग्य कविता लेखन में भी स्थान बना चुके हैं:
सड़क हो न हो मंजिलें तो हैं फील गुड  
अपराधी को सजा मिले न मिले 
अदालत है , पोलिस भी फील गुड 
उद्घाटन हो पाये न हो पाये 
शिलान्यास तो हो रहे हैं फील गुड 
 डा. अजय जनमेजय की हिंदी गजल ( मापनी २२२ २२२ २२२ २२)  में हास्य-व्यंग्य मिश्रित है:
संबंधों को यार निभाना सीख गया       
हाँ, मैं भी अब आँख चुराना सीख गया
मन्वन्तर के हास्य हाइकु (५-७-५ ध्वनि आधारित वर्ण संख्या पर लिखित जापानी त्रिपदिक छंद-सं.) अभिनव प्रयोग है:
अजब गेट / कोई न करे पार / रे! कोलगेट।
एक ही सेंट /  नहीं सकते सूंघ / है परसेंट।
कौन सी बला / मानी जाती है कला? / बजा तबला।
सारत:, छंद ने हास्य-व्यंग्य कविताओं की सरसता में वृद्धि कर उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुँचाया है। छंद मुक्त हास्य कविताओं में कोइ एक छं भले ही न हो किन्तु उनकी विविध पंक्तियाँ विविध छंदों का मिश्रण होती है। यति-स्थान से पंक्ति परिवर्तन कर देने पर पंक्तियाँ छोटी-बड़ी दिखने लगती हैं। छंद हास्य-व्यंग्य को उभारने और उसे श्रोता-पाठक तक पहुँचाने में उत्प्रेरक का कार्य करता है।  
----------------

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

अभिनन्दन:

vivek ranjan shrivastava की प्रोफाइल फोटोसाहित्य अकादमी द्वारा जबलपुर के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को ३१००० रुपयो का हरिकृष्ण प्रेमी पुरस्कार

साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल द्वारा विभिन्न विधाओ में प्रकाशित श्रेष्ठ कृतियों के लिए वर्ष 2011 एंव 2012 के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। जबलपुर के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को ३१००० रुपयो का हरिकृष्ण प्रेमी पुरस्कार उनकी नाट्य कृति 'हिंदोस्तां हमारा' के लिये घोषित किया गया है . उल्लेखनीय है कि श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव के नाटक कई स्कूलो में खेले जाते हैं . उनका म. प्र. सासन आदिवासी शिक्षा विभाग से पुरस्कृत नुक्कड़ नाटक जादू शिक्षा का जिला शिक्षा केंद्र मण्डला के कलाकारो द्वारा अनेक चौराहो पर खेला जा चुका है . 

श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को  हिंदोस्तां हमारा नाटक संग्रह हेतु साहित्य अकादमी के इस  पुरस्कार के अतिरिक्त सामाजिक लेखन हेतु रेड एण्ड व्हाइट  १५००० रु का राष्टीय पुरुस्कार महा महिम राज्यपाल भाई महावीर के कर कमलो से  मिल चुका है . उनके व्यंग संग्रह रामभरोसे को राष्टीय पुरुस्कार दिव्य अलंकरण राज्यपाल ओ पी श्रीवास्तव से , कौआ कान ले गया व्यंग संग्रह को इलाहाबाद में कैलाश गौतम राष्ट्रीय सम्मान साहित्य अकादमी द्वारा जबलपुर के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को ३१००० रुपयो का हरिकृष्ण प्रेमी पुरस्कार साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल द्वारा विभिन्न विधाओ में प्रकाशित श्रेष्ठ कृतियों के लिए वर्ष 2011 एंव 2012 के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। जबलपुर के श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को ३१००० रुपयो का हरिकृष्ण प्रेमी पुरस्कार उनकी नाट्य कृति 'हिंदोस्तां हमारा' के लिये घोषित किया गया है . उल्लेखनीय है कि श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव के नाटक कई स्कूलो में खेले जाते हैं . 

उनका म. प्र. सासन आदिवासी शिक्षा विभाग से पुरस्कृत नुक्कड़ नाटक जादू शिक्षा का जिला शिक्षा केंद्र मण्डला के कलाकारो द्वारा अनेक चौराहो पर खेला जा चुका है . श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव को  हिंदोस्तां हमारा नाटक संग्रह हेतु साहित्य अकादमी के इस  पुरस्कार के अतिरिक्त सामाजिक लेखन हेतु रेड एण्ड व्हाइट  १५००० रु का राष्टीय पुरुस्कार महा महिम राज्यपाल भाई महावीर के कर कमलो से  मिल चुका है . उनके व्यंग संग्रह रामभरोसे को राष्टीय पुरुस्कार दिव्य अलंकरण राज्यपाल ओ पी श्रीवास्तव से , कौआ कान ले गया व्यंग संग्रह को इलाहाबाद में कैलाश गौतम राष्ट्रीय सम्मान जादू शिक्षा का नाटक को ५००० रु का सेठ गोविंद दास कादम्बरी राष्ट्रीय सम्मान व म. प्र. शासन का ५००० रु का प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  भी प्राप्त हो चुका है . 


        सुरभि टीवी सीरियल में मण्डला के जीवाश्मो पर उनकी फिल्म का प्रसारण हुआ , तथा हैलो बहुरंग में उनकी निर्मित लघु फिल्मो के लिये वे युवा फिल्मकार का सम्मान भी अर्जित कर चुके हैं . उनकी किताबें  कविता संग्रह आक्रोश , रामभरोसे व्यंग संग्रह, हिंदोस्ता हमारा नाटक संग्रह ,जादू शिक्षा का नाटक , कौआ कान ले गया  व्यंग संग्रह , जल जंगल और जमीन , बिजली का बदलता परिदृश्य , कान्हा अभयारण्य परिचायिका बहुचर्चित हैं .  रानी दुर्गावती व मण्डला परिचय पर उनके फोल्डर लोकप्रिय रहे हैं .
कविता , लेख , गजल , व्यंग , नाटक संग्रह आदि  की कई किताबें प्रकाशनाधीन  हैं . वे साहित्यिक संस्था वर्तिका के प्रातीय अध्यक्ष हैं , तथा निरंतर साहित्य सेवा में लगे हुये हैं . वे व्यंग , कविता तथा बिजली से जुड़े विषयो पर अनेक हिन्दी ब्लाग २००५ से लिख रहे हैं . साहित्य अकादमी के इस पुरस्कार से उनके साहित्यिक मित्रो में उत्साह पूर्ण हर्ष है . 

विवेक जी दिव्य नर्मदा संचालक मंडल के सदस्य हैं. उन्हें इस उपलब्धि पर दिव्या नर्मदा परिवार की ओर से हार्दिक बधाई.  
   

लेख:


साहित्य की चुनौतियां और हमारा दायित्व 

--विवेक रंजन श्रीवास्तव "विनम्र"
ओ बी ११ , विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर 
९४२५८०६२५२
         साहित्य समय सापेक्ष होता है . साहित्य की इसी सामयिक अभिव्यक्ति को आचार्य हजारी प्रसाद व्दिवेदी जी ने कहा था कि साहित्य समाज का दर्पण होता है . आधुनिक तकनीक की भाषा में कहूं तो जिस तरह डैस्कटाप , लैपटाप , आईपैड , स्मार्ट फोन विभिन्न हार्डवेयर हैं जो मूल रूप से इंटरनेट  के संवाहक हैं एवं साफ्टवेयर से संचालित हैं . जनसामान्य की विभिन्न आवश्यकताओ की सुविधा हेतु इन माध्यमो का उपयोग हो रहा है .  कुछ इसी तरह साहित्य की विभिन्न विधायें कविता , कहानी , नाटक , वैचारिक लेख , व्यंग , गल्प आदि शिल्प के विभिन्न हार्डवेयर हैं , मूल साफ्टवेयर संवेदना है , जो  इन साहित्यिक विधाओ में रचनाकार की लेखकीय विवशता के चलते अभिव्यक्त होती है .  परिवेश व समाज का रचनाकार के मन पर पड़ने  प्रभाव ही है , जो रचना के रूप में जन्म लेता है   . लेखन की  सारी विधायें इंटरनेट की तरह भावनाओ तथा संवेदना की संवाहक हैं .  साहित्यकार जन सामान्य की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होता है . बहुत से ऐसे दृश्य जिन्हें देखकर भी लोग अनदेखा कर देते हैं , रचनाकार का मन उन दृश्यो को अपने मन के कैमरे में कैद कर लेता है . फिर वैचारिक मंथन की प्रसव पीड़ा के बाद कविता के भाव , कहानी की काल्पनिकता , नाटक की निपुणता , लेख की ताकत और व्यंग में तीक्ष्णता के साथ एक क्षमतावान  रचना लिखी जाती है . जब यह रचना पाठक पढ़ता है तो प्रत्येक पाठक के हृदय पटल पर उसके स्वयं के  अनुभवो एवं संवेदनात्मक पृष्ठभूमि के अनुसार अलग अलग चित्र संप्रेषित होते हैं . 
        वर्तमान  में विश्व में  आतंकवाद  , देश में सांप्रदायिकता, जातिवाद , सामाजिक उत्पीड़न तथा आर्थिक शोषण आदि के सूक्ष्म रूप में हिंसा की मनोवृत्ति समाज में  तेज़ी से फैलती जा रही है, यह दशा हमारी शिक्षा , समाज में नैतिक मूल्यो के हृास , सामाजिक-राजनीतिक संस्थाओं की गतिविधियो और हमारी संवैधानिक व्यवस्थाओ व आर्थिक प्रक्रिया पर  प्रश्नचिन्ह लगाती  है, साथ ही उन सभी प्रक्रियाओं को भी कठघरे में खड़ा कर देती है जिनका संबंध हमारे संवेदनात्मक जीवन से है. समाज से सद्भावना व संवेदना का विलुप्त होते जाना यांत्रिकता को जन्म दे रहा है . यही अनेक सामाजिक बुराईयो के पनपने का कारण है . स्त्री भ्रूण हत्या , नारी के प्रति बढ़ते अपराध , चरित्र में गिरावट , चिंतनीय हैं .  हमारी सभी साहित्यिक विधाओं और कलाओ का  औचित्य तभी है जब वे समाज के सम्मुख उपस्थित ऐसे ज्वलंत अनुत्तरित प्रश्नो के उत्तर खोजने का यत्न करती दिखें . समाज की परिस्थितियो की अवहेलना साहित्य कर ही नही सकता . क्योकि साहित्यकार का दायित्व है कि वह किंकर्त्तव्यविमूढ़ स्थितियों में भी समाज के लिये मार्ग प्रशस्त करे . समाज का नेतृत्व करने वालो को भी राह दिखाये . राजनीतिज्ञो के पास अनुगामियो की भीड़ होती है पर वैचारिक दिशा दर्शन के लिये वह स्वयं साहित्य का अनुगामी होता है . साहित्यकार  का दायित्व है और साहित्य की चुनौती होती है कि वह देश काल परिस्थिति के अनुसार समाज के गुण अवगुणो का अध्ययन एवं विश्लेषण  करने की अनवरत प्रक्रिया का हिस्सा बना रहे और शाश्वत तथ्यो का अन्वेषण कर उन्हें लोकप्रिय तरीके से समुचित विधा में प्रस्तुत कर समाज को उन्नति की ओर ले जाने का वैचारिक मार्ग बनाता रहे .समाज को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का दायित्व साहित्य का ही है . इसके लिये साहित्यिक संसाधन उपलब्ध करवाना ही नही , राजनेताओ को ऐसा करने के लिये अपनी लेखनी से विवश कर देने की क्षमता भी लोकतांत्रिक प्रणाली में पत्रकारिता के जरिये रचनाकार को सुलभ है .  
        प्राचीन शासन प्रणाली में यह कार्य राजगुरु , ॠषि व  मनीषी करते थे .उन्हें राजा स्वयं सम्मान देता था . वे राजा के पथ दर्शक की भूमिका का निर्वाह करते थे .हमारे महान ग्रंथ ऐसे ही विचारको ने लिखे हैं जिनका साहित्यिक महत्व शाश्वत बना हुआ है . समय के साथ  बाद में कुछ राजाश्रित कवियो ने जब अपना यह मार्गदर्शी नैतिक दायित्व भुलाकर केवल राज स्तुति का कार्य संभाल लिया तो साहित्य को उन्हें भांड कहना पड़ा . उनकी साहित्यिक रचनाओ ने भले ही उनको किंचित धन लाभ करवा दिया हो पर समय के साथ ऐसी लेखनी का साहित्यिक मूल्य स्थापित नही हो सका . कलम की ताकत तलवार की ताकत से सदा से बड़ी रही है .वीर रस के कवि राजसेनाओ का हिस्सा रह चुके हैं , यह तथ्य इस बात का उद्घोष करता है कि साहित्य के प्रभाव की उपेक्षा संभव नही . जिस समय में युद्ध ही राज धर्म बन गया था तब इस तरह की वीर रस की रचनायें हुई .जब समाज अधोपतन का शिकार हो गया था विदेशी आक्रांताओ के द्वारा हमारी संस्कृति का दमन हो रहा था तब तुलसी हुये .  भक्तिरस की रचनायें हुई  . अकेली रामचरित मानस , भारत से दूर विदेशो में ले जाये गये मजदूरो को भी अपनी संस्कृति की जड़ो को पकड़े रखने का संसाधन बनी . 
        आज  रचनाकार राजाश्रय से मुक्त अधिक स्वतंत्र है , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संवैधानिक अधिकार आज हमारे पास है .  आज लेखन , प्रकाशन , व वांछित पाठक तक त्वरित पहुँच बनाने के तकनीकी संसाधन कही अधिक सुगम हैं . लेखन की व अभिव्यक्ति की शैली तेजी से बदली है . माइक्रो ब्लागिंग इसका सशक्त उदाहरण है . पर आज नई पीढ़ी में  पठनीयता का तेजी हृास हुआ है . साहित्यिक किताबो की मुद्रण संख्या में कमी हुई है . आज साहित्य की चुनौती है कि पठनीयता के अभाव को समाप्त करने के लिये पाठक व लेखक के बीच उँची होती जा रही दीवार तोड़ी जाये . पाठक की जरूरत के अनुरूप लेखन तो हो पर शाश्वत वैचारिक चिंतन मनन योग्य लेखन की ओर पाठक की रुचि विकसित की  जाये . आवश्यक हो तो इसके लिये पाठक की जरूरत के अनुरूप शैली व विधा बदली जा सकती है ,प्रस्तुति का माध्यम भी बदला जा सकता है . यदि समय के अभाव में पाठक छोटी रचना चाहता है , तो क्या फेसबुक की संक्षिप्त टिप्पणियो को या व्यंग के कटाक्ष करती क्षणिकाओ को साहित्य का हिस्सा बनाया जा सकता है ?  यदि पाठक किताबो तक नही पहुँच रहे तो क्या किताबो को पोस्टर के वृहद रूप में पाठक तक पहुंचाया जावे ? क्या टी वी चैनल्स पर किताबो की चर्चा के प्रायोजित कार्यक्रम प्रारंभ किये जावे ? ऐसे प्रश्न भी विचारणीय हैं . जो भी हो हमारी पीढ़ी और हमारा समय उस परिवर्तन  का साक्षी  है जब समाज में  कुंठाये , रूढ़ियां , परिपाटियां टूट रही हैं . समाज हर तरह से उन्मुक्त हो रहा है, परिवार की इकाई वैवाहिक संस्था तक बंधन मुक्त हो रही है , अतः हमारी लेखकीय पीढ़ी का साहित्यिक दायित्व अधिक है .निश्चित ही  आज हम जितनी गंभीरता से इसका निर्वहन करेंगे कल इतिहास में हमें उतना ही अधिक महत्व दिया जावेगा .  

--विवेक रंजन श्रीवास्तव "विनम्र"
ओ बी ११ , विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर 
९४२५८०६२५२
ईमेल vivek1959@yahoo.co.in

शुक्रवार, 28 जून 2013

kriti charcha / book review : BIJLI KA BADLATA PARIDRISHYA --sanjiv


कृति चर्चा:
बिजली का बदलता परिदृश्य : कमी कैसे हो अदृश्य?
चर्चाकार : संजीव
*
[कृति विवरण : बिजली का बदलता परिदृश्य, तकनीकी जनोपयोगी, इंजी. विवेक रंजन श्रीवास्तव 'विनम्र', आकार डिमाई, आवरण बहुरंगा पेपरबैक, पृष्ठ १००, मूल्य १५० रु., जी नाइन पब्लिकेशन्स रायपुर छतीसगढ़ ]
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6LqI6ocaTefhf38RGdt2hxw-AE_lEixxAWOjJnYwQScR39ITpE8bEWpiREoJzM91a0NbK1csN95e3FjOOBwSUR6GmhN9ZenyJxhdwCMF-fYbY7gvwE14s_miCU2rK-QjRfl0xIVbZbp3c/s220/vivek+photo.bmp*                                    
भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् भी मानसिक गुलामी समाप्त नहीं हुई। फलतः राजनैतिक आज़ादी दलीय द्वेष तथा सत्ता प्रतिष्ठान के स्वार्थों की हथकड़ी-बेदी में क़ैद होकर रह गयी। जनमत के साथ-साथ जनभाषा हिंदी भी ऊंचे पदों की लालसा पाले बौने नेताओं की दोषपूर्ण नीतियों के कारण दिनों-दिन अधिकाधिक उपेक्षित होती गयी। वर्तान समय में जब विदेशी भाषा अंग्रेजी में माँ के आँचल की छाया में खेलते शिशुओं का अक्षरारंभ और विद्यारम्भ हो रहा है तब मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत् वितरण कम्पनी जबलपुर में अधीक्षण यंत्री व जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत इंजी. विवेकरंजन श्रीवास्तव 'विनम्र' ने बिजली उत्पादन-वितरण संबंधी नीतियों, विधियों, वितरण के तरीकों, बिजली ग्रिड की क्षतिग्रस्तता, विद्युत्-बचत, परमाणु बिजली घरों के खतरे और उनका निराकरण, सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली देयक भुगतान की अधुनातन प्रणाली, विद्युत् उत्पादन में जन भागीदारी, ग्रामीण आपूर्ति विभक्तिकरण योजना,विद्युत् चोरी और जनजागरण, आदि तकनीकी-सामाजिक विषयों पर हिंदी में पुस्तक लिखकर सराहनीय कार्य किया है। इन विषयों पर जनोपयोगी साहित्य अभी अंग्रेजी में लगभग अप्राप्य है।
विवेच्य कृति 'देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर' की तरह तकनीकी और दुरूह विषयों पर सामान्य जनों के ग्रहणीय सरल-सहज भाषा में सरसता के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती को विनम्र ने पूरी विनम्रता सहित न केवल स्वीकारा है अपितु सफलतापूर्वक जीता भी है। तकनीकी विषयों पर हिंदी में लेखन कार्य की कठिनाई का कारण हिंदी में तकनीकी पारिभाषिक शब्दों का अभाव तथा उपलब्ध शब्दों का अप्रचलित होना है। विनम्र ने इस समस्या का व्यवहारिक निदान खोज लिया है। उन्होंने रिएक्टर,ब्लैक आउट, पॉवरग्रिड फेल, फीडर, ई-पेमेंट, ए.टी.पी., कंप्यूटर, टैकनोलोजी, ट्रांसफोर्मर, मीटर रीडिंग जैसे लोकप्रिय-प्रचलित शब्दों का हिंदी शब्दों की ही तरह निस्संकोच प्रयोगकर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया है।
इस कृति का वैशिष्टय  भारतीय वांग्मय की अगस्त्य संहिता में दिए गए विद्युत् उत्पादन संबंधी सूत्र, ऑक्सीजन को नाइट्रोजन में परिवर्तित करने की विधि, विविध प्राकृतिक उपादानों से विदुत उत्पादन, इलेक्ट्रोप्लेटिंग आदि संबंधी श्लोक दिया जाना है।
बैंकाक, कनाडा आदि देशों की बिजली व्यवस्था पर लेखों ने भारतीय विद्युत् व्यवस्था के तुलनात्मक अध्ययन का अवसर सुलभ कराया है।
सम सामयिक विषयों में ऊर्जा की बचत, विद्युत् चोरी रोकने, बिजली देयकों के भुगतान में  रोकने  ई-प्रणाली, ए.टी.पी. से भुगतान, विद्युत् उत्पादन में जन भागीदारी आदि महत्वपूर्ण हैं। जबलपुर के समीप चुटका में प्रस्तावित परमाणु बिजली घर के बारे में तथाकथित पर्यावरणवादियों द्वारा फैलाये जा रहे भय, हानि संबंधी दुष्प्रचार, तथा भ्रमित जनांदोलनों के परिप्रेक्ष्य में विनम्र ने संतुलित ढंग से तथ्यपरक जानकारी देते हुए इस परियोजना को निष्पादित किये जाने का औचित्य प्रमाणित किया है।
आलोच्य पुस्तक के अंतिम अध्यायों में विद्युत् मंडल के विखंडन तथा विद्युत् अधिनियम २००३ जन जानकारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। भविष्य तथा युवाओं की दृष्टि से विद्यत संबंधी नवोन्मेषी प्रयोगों पर लेखन ने एक स्वतंत्र अध्याय में जानकारी दी है। तिरुमला मंदिर में सौर बिजली, गाँवों के लिए धन की भूसी (हस्क) से विद्युत् उत्पादन, चरखे से सूत कातने के साथ-साथ बिजली बनाना, कुल्हड़ों में गोबर के घोल से बिजली बनाना, पन बिजली उत्पादन, नाले के गंदे पानी और बैक्टीरिया से बिजली बनाना, कोल्हू से तेल पिराई के साथ-साथ बिजली बनाना, कम लगत के ट्रांसफोर्मर, भूमिगत विद्युत् स्टेशन आदि जानकारियाँ आँखें खोल देनेवाली हैं. इन विधियों के प्रोटोटाइप या व्यावहारिक क्रियान्वयन संबंधी सामग्री व् तकनीक विवरण, परियोजना विवरण, प्रक्रिया संविधि, सावधानियां, लागत, हानि-लाभ आदि व्यावहारिक क्रियान्वयन की दृष्टि से दिया जाता तो सोने में सुहागा होता।
इंजी. विवेकरंजन श्रीवास्तव 'विनम्र' की इस स्वागतेय तथा जनोपयोगी कृति को हर घर तथा शिक्षा संस्था में विद्यार्थियों तक पहुँचाया जाना चाहिए।

++++++++++++