कुल पेज दृश्य

हमाये पास... लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हमाये पास... लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 जून 2013

bundeli muktika: sanjiv

बुन्देली मुक्तिका:
हमाये पास का है?...
 संजीव
*
हमाये पास का है जो तुमैं दें?
तुमाये हात रीते तुमसें का लें?
आन गिरवी बिदेसी बैंक मां है
चोर नेता भये जम्हूरियत में।।
रेत मां खे रए हैं नाव अपनी
तोड़ परवार अपने हात ही सें।।
करें गलती न मानें दोष फिर भी
जेल भेजत नें कोरट अफसरन खें।।
भौत है दूर दिल्ली जानते पै
हारियो नें 'सलिल मत बोलियों टें।।
***