कुल पेज दृश्य

aanchal maila mat hone do लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
aanchal maila mat hone do लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009

नवगीत: आँचल मैला मत होने दो

नवगीत:

आँचल मैला
मत होने दो...

*

ममता का
सागर पाया है.
प्रायः भीगे
दामन में.
संकल्पों का
धन पाया है,
रीते-रिसते
आँचल में.
श्रृद्धा-निष्ठां को
सहेज लो,
बिखरा-फैला
मत होने दो.
आँचल मैला
मत होने दो...

*

माटी से जब
सलिल मिले तो,
पंक मचेगा
दूर न करना.
खिले पंक में
जब भी पंकज,
पुलक-ललककर
पल में वरना.
श्वास-चदरिया
निर्मल रखना.
जीवन थैला
मत होने दो.
आँचल मैला
मत होने दो...

*