कुल पेज दृश्य

मदन मोहन शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदन मोहन शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 जुलाई 2012

गजल: बारिश --मदन मोहन शर्मा







*
या तो अवधूतों की बारिश
या फिर मजबूतों की बारिश.

जिंदा लाशों की बस्ती में 
अब जैसे भूतों की  बारिश.
चंद सवालों की रिमझिम सी 
फिर  चप्पल-जूतों की बारिश.

उजले मुंह काले कर देगी 
काली करतूतों की बारिश.

सबके द्वार कहाँ होती है 
अपने बल-बूतों की बारिश.
*
Madan Mohan Sharma  madanmohanarvind@gmail.com