कुल पेज दृश्य

बिटिया छोटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिटिया छोटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

बाल रचना बिटिया छोटी

बाल रचना
बिटिया छोटी
*
फ़िक्र बड़ी पर बिटिया छोटी
क्यों न खेलती कन्ना-गोटी?
*
ऐनक के काँचों से आँखें
झाँकें लगतीं मोटी-मोटी
*
इतनी ज्यादा गुस्सा क्यों है?
किसने की है हरकत खोटी
*
दो-दो फूल सजे हैं प्यारे
सर पर सोहे सुंदर चोटी
*
हलुआ-पूड़ी इसे खिलाओ
तनिक न भाती इसको रोटी
*
खेल-कूद में मन लगता है
नहीं पढ़ेगी पोथी मोटी
४-९-२०१७ 
***

शनिवार, 14 नवंबर 2020

बाल मुक्तिका बिटिया छोटी

बाल रचना 
बिटिया छोटी 
*
फ़िक्र बड़ी पर बिटिया छोटी 
क्यों न खेलती कन्ना-गोटी?
*
ऐनक के चश्में से आँखें 
झाँकें लगतीं मोटी-मोटी 
*
इतनी ज्यादा गुस्सा क्यों है?
किसने की है हरकत खोटी 
*
दो-दो फूल सजे हैं प्यारे 
सर पर सोहे सुंदर चोटी 
*
हलुआ-पूड़ी इसे खिलाओ 
तनिक न भाती इसको रोटी 
*
खेल-कूद में मन लगता है
नहीं पढ़ेगी पोथी मोटी 
***