कुल पेज दृश्य

dr. issak ashq लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
dr. issak ashq लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

navgeet: dr. issak ashq

तीन नवगीत
डॉ. इसाक ‘अश्क’
१.
गमलों खिले गुलाब
हर सिंगार
फिर झरे
कुहासों के.
दिन जैसे
मधु रंगों में-
बोरे,
गौर
गुलाबी-
नयनों के डोरे,
आँगन  
लौटे विहग
सुहासों के.
उमड़ी
गंधोंवाली-
मौन नदी,
देख जिसे
विस्मित है-
समय-सदी
गमलों
खिले गुलाब
उजासों के.
.
पुलोवर बुनती
यह जाड़े की धूप
पुलोवर
बुनती सी.
सुबह
चंपई-
तौर-तरीके जीने के,
सिखा रही
अँजुरी भर
आसव पीने के,
चीड़ वनों में
ओस कणों को
चुनती सी.
गंधों का
उत्सव-
फूलों की बस्ती में,
मना रहे
दिन-रात-
डूबकर मस्ती में,
वंशी मादल की
थापों को
सुनती सी
.
३ 
तक्षक सी हवा
भोर ने
तालों लिखे
आलेख गहरी धुंध के.
लोग बैठे
देह को-
गठरी बनाये,
खोल सकती हैं
जिन्हें बस-
ऊष्माएं,
ओसकण
जैसे की कोमल
अंतरे हों छंद के.
तेज तक्षक सी हवा-
फुंफकारती है,
डंक
बिच्छू सा उठाकर-
मारती है,
प्राण संकट में पड़े हैं
सोनचिड़िया गंध के

.