कुल पेज दृश्य

मैत्रयी अनुरूपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मैत्रयी अनुरूपा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 जुलाई 2012

ग़ज़ल: जब जब.... --मैत्रयी अनुरूपा

ग़ज़ल:

जब जब....

मैत्रयी अनुरूपा
*

जब जब उनसे बातें होतीं
बेमौसम बरसातें होतीं
 
जब भी खेले खेल किसी ने
केवल अपनी मातें होतीं
 
सपने सुख के जिनमें आते
काश कभी वो रातें होती
 
कुर्सी को तो मिलती आईं
हमको भी सौगातें होती
 
अनुरूपा की कलम चाहती
कभी दाद की पांतें होती
*******************
maitreyi_anuroopa@yahoo.com