कुल पेज दृश्य

चित्र अलंकार समकोण त्रिभुज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चित्र अलंकार समकोण त्रिभुज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 मार्च 2018

chitra alankar

चित्र अलंकार:
समकोण त्रिभुज
(वार्णिक छंद, सात पंक्ति, वर्ण १,२,३,४,५,६,७)
*
हूँ
भीरु,
डरता
हूँ पाप से. .
न हो सकता
भारत का नेता
डरता हूँ आप से.
*
है
कौन
जो रोके,
मेरा मन
मुझको टोंके,
गलती सुधार.
भयभीत मत हो.
*
जो
करे
फायर
दनादन
बेबस पर.
बहादुर नहीं
आतंकी है कायर.
*
हूँ
नहीं
सुरेश,
न नरेश,
आम आदमी.
थोडा डरपोंक
कुछ बहादुर भी.
*
मैं
देखूँ
सपने.
असाहसी
कतई नहीं.
बनाता उनको
हकीकत हमेशा.
*
२९.३.२०१८