कुल पेज दृश्य

geetikayen लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
geetikayen लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009

:गीतिकाएं: साधना हो सफल नर्मदा-नर्मदा/खोटे सिक्के हैं प्रचलन में. --संजीव 'सलिल'

आचार्य संजीव 'सलिल' की २ गीतिकाएं



ई मेल: सलिल.संजीव@जीमेल.कॉम, ब्लॉग: संजिवसलिल.ब्लागस्पाट.com







साधना हो सफल नर्मदा- नर्मदा.

वंदना हो विमल नर्मदा-नर्मदा.


संकटों से न हारें, लडें,जीत लें.

प्रार्थना हो प्रबल नर्मदा-नर्मदा.



नाद अनहद गुंजाती चपल हर लहर.

नृत्य रत हर भंवर नर्मदा-नर्मदा.



धीर धर पीर हर लें गले से लगा.

रख मनोबल अटल नर्मदा-नर्मदा.



मोहिनी दीप्ति आभा मनोरम नवल.

नाद निर्मल नवल नर्मदा-नर्मदा.



सिर कटाते समर में झुकाते नहीं.

शौर्य-अर्णव अटल नर्मदा-नर्मदा.



सतपुडा विन्ध्य मेकल सनातन शिखर

सोन जुहिला सजल नर्मदा-नर्मदा.



आस्था हो शिला, मित्रता हो 'सलिल'.

प्रीत-बंधन तरल नर्मदा-नर्मदा.



* * * * *







खोटे सिक्के हैं प्रचलन में.

खरे न बाकी रहे चलन में.


मन से मन का मिलन उपेक्षित.

तन को तन की चाह लगन में.


अनुबंधों के प्रतिबंधों से-

संबंधों का सूर्य गहन में.


होगा कभी, न अब बाकी है.

रिश्ता कथनी औ' करनी में.


नहीं कर्म की चिंता किंचित-

फल की चाहत छिपी जतन में.


मन का मीत बदलता पाया.

जब भी देखा मन दरपन में.


राम कैद ख़ुद शूर्पणखा की,

भरमाती मादक चितवन में.


स्नेह-'सलिल' की निर्मलता को-

मिटा रहे हम अपनेपन में.


* * * * *