कुल पेज दृश्य

manav chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
manav chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 मार्च 2014

chhand salila: manav chhand -sanjiv

छंद सलिला:
चौदह मात्रीय मानव छंद
 
संजीव   
*  
लक्षण: जाति मानव, प्रति चरण मात्रा १४, मात्रा बाँट ४-४-४-२ या ४-४-४--१-१, मूलतः २-२ चरणों में तुक साम्य किन्तु प्रसाद जी ने आँसू में तथा गुप्त जी ने साकेत में२-४ चरण में तुक साम्य रख कर इसे नया आयाम दिया। आँसू में चरणान्त में दीर्घ अक्षर रखने में विविध प्रयोग हैं. यथा- चारों चरणों में, २-४ चरण में, २-३-४ चरण, १-३-४ चरण में, १-२-४ चरण में। मुक्तक छंद में प्रयोग किये जाने पर दीर्घ अक्षर के स्थान पर दीर्घ मात्रा मात्र की साम्यता रखी जाने में हानि नहीं है. उर्दू गज़ल में तुकांत/पदांत में केवल मात्रा के साम्य को मान्य किया जाता है. मात्र बाँट में कवियों ने दो चौकल के स्थान पर एक अठकल अथवा ३ चौकल के स्थान पर २ षटकल भी रखे हैं. छंद में ३ चौकल न हों और १४ मात्राएँ हों तो उसे मानव जाती का छंद कहा जाता है जबकि ३ चौकल होने पर उपभेदों में वर्गीकृत किया जाता है.  
लक्षण छंद:
चार चरण सम पद भुवना, 
अंत द्विकल न शुरू रगणा 
तीन चतुष्कल गुरु मात्रा, 
मानव पग धर कर यात्रा

उदाहरण:
१. बलिहारी परिवर्तन की, फूहड़ नंगे नर्त्तन की    
   गुंडई मौज मज़ा मस्ती, शीला-चुन्नी मंचन की
 
२. नवता डूबे नस्ती में, जनता के कष्ट अकथ हैं
    संसद बेमानी लगती, जैसे खुद को ही ठगती
   
३. विपदा न कोप है प्रभु का, वह लेता मात्र परीक्षा 
    सह ले धीरज से हँसकर, यह ही सच्ची गुरुदीक्षा 
   
४.
चुन ले तुझको क्या पाना?, किस ओर तुझे है जाना 
    जो बोया वह पाना है, कुछ संग न ले जाना है 

(अब तक प्रस्तुत छंद: अखण्ड, अग्र, अचल, अचल धृति, अहीर, आर्द्रा, आल्हा, इंद्रवज्रा, उपेन्द्रवज्रा, उल्लाला, एकावली, ककुभ, कीर्ति, गंग, घनाक्षरी, चौबोला, चंडिका, छवि, जाया, तांडव, तोमर, दीप, दोधक, नित, निधि, प्रदोष, प्रेमा, बाला, भव, मधुभार, मनहरण घनाक्षरी, मानव, माया, माला, ऋद्धि, रामा, लीला, वाणी, शक्तिपूजा, शशिवदना, शाला, शिव, शुभगति, सार, सिद्धि, सुगति, सुजान, हंसी)