कुल पेज दृश्य

baas sahitya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
baas sahitya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 जनवरी 2010

बाल गीत: मनु है प्यारी बिटिया एक --आचार्य संजीव 'सलिल'

बाल गीत:

मनु है प्यारी बिटिया एक

-आचार्य संजीव 'सलिल'
*

मनु है प्यारी बिटिया एक.

सुन्दर-सरल दुलारी नेक.

उससे मिलने चूहा आया.

साथ एक बच्चे को लाया.

मनु ने बढ़कर हाथ बढाया.

नए दोस्त को गले लगाया.

दोनों मिलकर खेलें खेल.

कभी न बिगडे उनका मेल.

रखें खिलौने सदा सम्हाल.

मम्मी करें न कोई बवाल.

मनु नीलम मिल झूला झूल.

गयीं फ़िक्र दुनिया की भूल.

'सलिल' साथ मन घूमे दुनिया,

देखे कैसी भूल-भुलैया.

हँसी-ठहाके खूब लगायें.

पढ़-लिख कर मनु पहला आये.

************************************

Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com