कुल पेज दृश्य

guru purnima लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
guru purnima लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

doha salila

दोहा सलिला 
गरज-गरज कर जा रहे, बिन बरसे घन श्याम
शशि-मुख राधा मानकर, लिपटे क्या घनश्याम
*
गुरु गुरुता पर्याय हो, खूब रहे सारल्य
दृढ़ता में गिरिवत रहे, सलिला सा तारल्य
*
गुरु गरिमा हो हिमगिरी, शंका का कर अंत
गुरु महिमा मंदाकिनी, शिष्य नहा हो संत
*
सद्गुरु ओशो ज्ञान दें, बुद्धि प्रदीपा ज्योत
रवि-शंकर खद्योत को, कर दें हँस प्रद्योत
*
गुरु-छाया से हो सके, ताप तिमिर का दूर.
शंका मिट विश्वास हो, दिव्या-चक्षु युत सूर.
*