कुल पेज दृश्य

hindi cuoplets लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hindi cuoplets लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 मई 2015

dwipadiyan: sanjiv

द्विपदियाँ
संजीव
*
चतुर्वेदी को मिला जब राह में कोई कबीर 
व्यर्थ तत्क्षण पंडितों की पंडिताई देख ली
*
सुना रहा गीता पंडित जो खुद माया में फँसा हुआ 
लेकिन सारी दुनिया को नित मुक्ति-राह बतलाता है 
*
आह न सुनता किसी दीन की बात दीन की खूब करे 
रोज टेरता खुदा न सुनता मुल्ला हुआ परेशां है
*