कुल पेज दृश्य

sarsi milind pad chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sarsi milind pad chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

सरसी मिलिंद पाद छंद



चित्र पर रचना 
फ़ोटो का कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.

छंद:- सरसी मिलिंद पाद छंद
विधान:-16 ,11 मात्राओं पर यति
चरणान्त:- गुरू लघु
संजीव वर्मा 'सलिल'
*
दिग्दिगंत-अंबर पर छाया 
नील तिमिर घनघोर 
निशा झील में उतर नहाये 
यौवन-रूप अँजोर 
चुपके-चुपके चाँद निहारे 
बिम्ब खोलता पोल 
निशा उठा पतवार, भगाये 
नौका में भूडोल 
'सलिल' लहरियों में अवगाहे 
निशा लगाये आग 
कुढ़ चंदा दिलजला जला है 
साक्षी उसके दाग 
घटती-बढ़ती मोह-वासना 
जैसे शशि भी नित्य 
'सलिल' निशा सँग-साथ साधते 
राग-विराग अनित्य 
-------------------