कुल पेज दृश्य

samyik hindi chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
samyik hindi chhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 जनवरी 2012

भोजपुरी के संग: दोहे के रंग --संजीव 'सलिल'

भोजपुरी के संग: दोहे के रंग


संजीव 'सलिल'

भइल किनारे जिन्दगी, अब के से का आस?
ढलते सूरज बर 'सलिल', कोउ न आवत पास..
*
अबला जीवन पड़ गइल, केतना फीका आज.
लाज-सरम के बेंच के, मटक रहल बिन काज..
*
पुड़िया मीठी ज़हर की, जाल भीतरै जाल.
मरद नचावत अउरतें, झूमैं दै-दै ताल..
*
कवि-पाठक के बीच में, कविता बड़का सेतु.
लिखे-पढ़े आनंद बा, सब्भई जोड़े-हेतु..
*
रउआ लिखले सत्य बा, कहले दूनो बात.
मारब आ रोवन न दे, अजब-गजब हालात..
*
पथ ताकत पथरा गइल, आँख- न दरसन दीन.
मत पाकर मतलब सधत, नेता भयल विलीन..
*
हाथ करेजा पे धइल, खोजे आपन दोष.
जे नर ओकरा सदा ही, मिलल 'सलिल' संतोष..
*
मढ़ि के रउआ कपारे, आपन झूठ-फरेब.
लुच्चा बाबा बन गयल, 'सलिल' न छूटल एब..
*
कवि कहsतानी जवन ऊ, साँच कहाँ तक जाँच?
सार-सार के गह 'सलिल', झूठ-लबार न बाँच..
***************************************
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम

रविवार, 23 अक्टूबर 2011

दोहा सलिला: गले मिले दोहा यमक- संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:

गले मिले दोहा यमक-

संजीव 'सलिल'
*
ना-ना को हाँ-हाँ समझ, नाना करते खेल.
अश्रु बहाकर डालती, नातन नाक नकेल..
*
भाव-अभाव न सह सके, कविता घटता चाव.
भाव पहुँच में हो 'सलिल', होता तभी निभाव..
*
ताव दिखाकर डालते, क्यों प्रिय! आप प्रभाव?
ताव फटे पल में 'सलिल', सह नहिं सके तनाव..
*
मनभावन पाऊँ कुँवर, विनय कर रही कौर.
मुँह में पाऊँ स्वाद नव, जब संग खाऊँ कौर..
*
बुरा बौराकर रहे, बार-बार क्यों खीझ?
गौर हाथ न आ रहीं, मन व्याकुल है रीझ..
*
अनगढ़ से गढ़ता रहा, नवाकार करतार.
कुम्भकार कर जोड़ता, दैव! दया कर तार..
*
आते ही हरतालिका, करती हैं उपवास.
जाँच रहीं हर तालिका, होकर श्रमित उदास..
*
भाग एक के चार कर, तब हो रोटी पाव.
बिन बोले चुप चाव से, खाले रोटी-पाव..
*
हाव-भाव से ही 'सलिल', अभिनय हो सम्प्राण.
हाव-हाव मत कर लगे, जग=जीवन निष्प्राण..
*
माँग भरो की माँग सुन, रहे कुँवारे भाग.
पीछा करें कुमारियाँ, परख सकें अनुराग..
*
पर में भर ताकत उड़ो, पर का कर दो त्याग.
हिकमत पर कर भरोसा, पर से कह दो भाग..
*