कुल पेज दृश्य

padyam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
padyam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 3 जनवरी 2015

navgeet:

नवगीत:  
संजीव
.
मिल जाइये
खिल जाइये

बढ़ते रहें
चढ़ते रहें
सपने नए
गढ़ते रहें

मुसकाइये
शरमाइये

तकदीर को
पढ़ते रहें
तदबीर भी
करते रहें

मन भाइये
फिर गाइये