कुल पेज दृश्य

शनिवार, 26 सितंबर 2020

राग तैलंग

मनपसन्द कवि और कविता
दूसरा
राग तैलंग
*
एक को एक अच्छे काम का विचार आया
तो दूसरे ने उस पर शक जताया
एक ने
काम करना शुरू किया
तो दूसरे ने निक्स निकाला
एक
जब काम पूरा कर रहा था
तो दूसरा तब भी आलोचना कर रहा था
काम जब सफल हो गया
तो दूसरे ने
दूसरों के साथ
एक के लिए
ताली बजाई और
भीड़ में गुम हो गया।
***
कवि परिचय - राग तैलंग, जन्म १८-४-१९६३, शहपुरा, डिंडोरी, मध्य प्रदेश। शिक्षा- एम्. एससी. इलेक्ट्रॉनिक्स। संप्रति महामंत्री मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन, सहायक महाप्रबंधक मध्य प्रदेश दूर संचार परिमंडल बी. एस. एन. एल. भोपाल। प्रकाशित काव्य संग्रह- शब्द गुम हो जाने के खतरे, मिट्टी में नमी की तरह, बाजार से बेदखल, कहीं किसी जगह कई चेहरों की एक आवाज़, कविता ही आदमी को बचाएगी, अंतर्यात्रा, मैं पानी बचत हूँ, निबन्ध संग्रह- समय की बात। ईमेल raagtelang@gmail.com .

कोई टिप्पणी नहीं: