कुल पेज दृश्य

gazal. sagar hashmi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
gazal. sagar hashmi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

gazal

ग़ज़ल:
सागर हाशमी
.
माशूक़ से लड़ना भी शामिल है प्यार में
ख़ूब यार से जंग होगी अबकी बहार में

लड़े न हम ख़िज़ाँ में फ़ाज़िल नहीं था वक़्त
गुजरने दूँ बहार क्यों उनके निखार में?

बरसों से बाँध बाँध के मंसूबे रखे हैं
रह जाएँ न पड़े पड़े, जाएँ उधार में

मुस्कान से उसकी न करूँ ख़त्म इब्तिदा
दिल आये न गालों के हलकों की मार में

कैसे-कैसे हाथ दिखाऊँगा मैं उसे
मुआमला न खत्म होने दूँ नकार में
**