कुल पेज दृश्य

jan gan ne bas itna chaha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jan gan ne bas itna chaha लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 मई 2018

गीत: जन-गण ने बस इतना चाहा

एक रचना:
*
जन-गण नेबस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
*
सूख न जाए कहीं तुम्हारी, आँखों का पानी ही सारा. 
करो सफाई गंगा की तुम, गंगाजल हो जाए खारा.
कभी राम का, कभी कृष्ण का, कभी नाम शंकर का जपते- 
मस्जिद-गिरिजा क्या तुमको तो लगे मदरसा भी अब प्यारा. 
सीता, राधा, पार्वती को छोड़ 
अकारण कहो: 'न फिसला.'
जन-गण नेबस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
*
हरिजन के घर भोजन करते, होटल से आता है खाना. 
सचमुच ही हो निपुण-कुशल अब, सीख गए हो बात बनाना.
'गोरख' का अनुयायी भी अब, सत्ता की माया का मारा-
'भाग मछन्दर' कहे न; उससे वोट माँगता सुगढ़-सयाना.
लोकतंत्र की खिली कमलिनी 
देख हरकतें जाए न कुम्हला.
जन-गण नेबस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
*
'बात' बनाने में माहिर है, 'सपनों का सौदागर' माना.
सारी दुनिया में जाहिर है, चाहे सकल विरोध मिटाना.
लोकतंत्र की परिपाटी है, बनें विरोधी धुर हमजोली-
राष्ट्रवाद-हिंदुत्व डुगडुगी, बजा चाहते गाल बजाना.
पत्थर ह्रदय तुम्हारा, मरते 
देख कृषक को तनिक न पिघला.
जन-गण ने बस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
*
मिलें अल्प सीटें तो भी तुम, येन-केन सरकार बनाते.
हे जुगाड़-तिकड़म के स्वामी!, गले लगा ठेंगा दिखलाते.
गिरगिट हारा रंग बदलते देख, करतबों से मरकट भी-
भारत की हर कुर्सी शंकित, जब से देखा आँख गड़ाते.
शिव-गण सस्ते पेट्रोल को, 
महँगाकर इठलाया-मचला.
जन-गण ने बस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
*
शकुनी, कंस व माहुल मामा, का अवतार नया प्रगटा है ,  
जलें-मरें भांजियाँ बिचारी, यह निज सत्ता में सिमटा है.
कलप रहे पेंशनर बिचारे, रोजगार बिन युवा रो रहे- 
मेक-मेड इंडिया माल में, हर कुटीर उद्योग पिटा है.
नफरत काजल लगा, रतौंधी 
वाली आँख गयी क्या पगला?
जन-गण ने बस इतना चाहा, 
तुम वादों को कहो न जुमला.
***
१२.५.२०१८ 
(इस रचना का किसी व्यक्ति या देश से कोई संबंध नहीं है.)