कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 24 मई 2013

navgeet likhen ham sanjiv

नवगीत
लिखें हम
संजीव
*
नया आज
इतिहास लिखें हम...
*
अब तक जो बीता सो बीता,
अब न आस-घट होगा रीता.
अब न साध्य हो स्वार्थ-सुभीता,
अब न कभी लांछित हो सीता.
भोग-विलास
न लक्ष्य रहे अब,
हया, लाज,
परिहास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...
*
रहें न हमको कलश साध्य अब,
कर न सकेगी नियति बाध्य अब.
स्नेह-स्वेद-श्रम हों आराध्य अब,
कोशिश होगी सतत मध्य अब.
श्रम पूँजी का
भक्ष्य न हो अब,
शोषक हित
खग्रास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...
*
मिल काटेंगे तम की कारा,
उजियारे के हों पौ बारा.
गिर उठ बढ़कर मैदां मारा-
दस दिश में गूंजे जयकारा.
कठिनाई में
संकल्पों का
नव हास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...
*
Sanjiv verma 'Salil'

7 टिप्‍पणियां:

sishil guru ने कहा…

सुशील गुरु

बहुत अच्छा लिखा है.

vijayprabhat ने कहा…

Vijay Prabhat Proutist

Bahut sundar rachna

shardula naugaza ने कहा…

shar_j_n

आदरणीय आचार्य जी,

सुघड़ गीत है। थोडा कम आसान है इस बार, पर मुश्किल भी नहीं :)

रहें न हमको कलश साध्य अब,
कर न सकेगी नियति बाध्य अब.
स्नेह-स्वेद-श्रम हों आराध्य अब, --- ये सब सुन्दर!
कोशिश होगी सतत मध्य अब.
श्रम पूँजी का
भक्ष्य न हो अब,
शोषक हित
खग्रास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...
*
मिल काटेंगे तम की कारा,
उजियारे के हों पौ बारा.
गिर उठ बढ़कर मैदां मारा- -- वाह! द्रुत गति ताल सी है !
दस दिश में गूंजे जयकारा.
कठिनाई में
संकल्पों का --------- यहाँ इसके बाद एक पंक्ति छूट गई है आचार्य जी!
नव हास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...

सादर शार्दुला

sanjiv ने कहा…

कठिनाई में
संकल्पों का
कठिनाई में
संकल्पों का
दीप जला

नव हास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...
शार्दूला जी
वन्दे मातरम
आपकी पारखी दृष्टि को नमन.
छूटी हुई पंक्ति जोड़ दी है. आपको हुई असुविधा हेतु खेद है।

indira pratap ने कहा…

Indira Pratap via yahoogroups.com
'नव गति, नव लय , ताल छंद नव , जीवन में भर दे , वर दे !
वीना वादिनी वर दे |' महाकवि निराला | मंगल कामनाओं सहित दिद्दा

shishirsarabhai@yahoo.com ने कहा…

Shishir Sarabhai

वाह..वाह.....क्या खूब दोहे है

बधाई संजीव जी !

शिशिर

kusum vir ने कहा…

Kusum Vir via yahoogroups.com

कठिनाई में
संकल्पों का
नव हास लिखें हम.
नया आज
इतिहास लिखें हम...

बहुत सुन्दर नवगीत आचार्य जी !
वाह ! क्या बात ! क्या बात !

सादर,
कुसुम वीर