हास्य सलिला ...
पहचान लीजिए
संजीव 'सलिल'
*
जो भी जाता मित्र प्रसाधन, जैसे ही बाहर आता.
चक्कर में हम, समझ न पाये, क्यों रह-रहकर मुस्काता?
जिससे पूछा, मौन रहा वह, बढ़ती जाती उत्सुकता-
आखिर एक मित्र बोला: ' क्यों खुद न देखकर है आता?'
गया प्रसाधन, रोक न पाया, मैं खुद को मुस्काने से.
सत्य कहूँ?, अंकित दीवार पर, काव्य पंक्तियाँ गाने से.
शहरयार होते.. क्या करते?, शायद पहले खिसियाते.
रचना का उपयोग अनोखा, देख 'सलिल' फिर मुस्काते.
उत्सुकता से हों नहीं अधिक आप बेज़ार
क्या अंकित था पढ़ें और फिर दाद दीजिये.
''इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार
दीवारो-दर को गौर से पहचान लीजिए...''
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
94251 83244 / 0761 241131
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in.divyanarmada
पहचान लीजिए
संजीव 'सलिल'
*
जो भी जाता मित्र प्रसाधन, जैसे ही बाहर आता.
चक्कर में हम, समझ न पाये, क्यों रह-रहकर मुस्काता?
जिससे पूछा, मौन रहा वह, बढ़ती जाती उत्सुकता-
आखिर एक मित्र बोला: ' क्यों खुद न देखकर है आता?'
गया प्रसाधन, रोक न पाया, मैं खुद को मुस्काने से.
सत्य कहूँ?, अंकित दीवार पर, काव्य पंक्तियाँ गाने से.
शहरयार होते.. क्या करते?, शायद पहले खिसियाते.
रचना का उपयोग अनोखा, देख 'सलिल' फिर मुस्काते.
उत्सुकता से हों नहीं अधिक आप बेज़ार
क्या अंकित था पढ़ें और फिर दाद दीजिये.
''इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार
दीवारो-दर को गौर से पहचान लीजिए...''
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
94251 83244 / 0761 241131
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in.divyanarmada
1 टिप्पणी:
binu.bhatnagar@gmail.com द्वारा yahoogroups.com kavyadhara
चुटकुले का काव्य रूपान्तर कमाल का है, लाजवाब हैं।
एक टिप्पणी भेजें