शोक समाचार
स्वतंत्रता सत्याग्रही स्व ज्वाला प्रसाद वर्मा के ज्येष्ठ पुत्र भरत वर्मा का देहावसान २५ फरवरी की रात्रि में हो गया। अंत्येष्टि कल ग्वारीघाट मोक्षधाम में हुई।
अंतिम संस्कार बड़ी पुत्री ने किया।
वे मेरे चचेरे बड़े भाई थे।
परमपिता से दिवंगत की मुक्ति तथा हम सब स्वजनों को यह क्षति सह सकने का धैर्य प्रदान करने की कामना करता हूँ।
ॐ शांति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें