मुक्तिका
*
भय की नाम-पट्टिका पर, लिख दें साहस का नाम
भय की नाम-पट्टिका पर, लिख दें साहस का नाम
कोशिश कभी न हारेगी, बाधा को दें पैगाम
*
राम-राम कह बिदराएँ, जप राम-राम भव पार
लूटें-झपटें पा प्रसाद, हँस भक्त करें आराम
*
लेख समय का अजब गजब, है इंसानों की जात
जाम खा रहे; पीते भी, करते सड़कों को जाम
*
फ़िक्र वतन की नहीं तनिक, जुमलेबाजी का शौक
नेता को सत्ता प्यारी, जनहित से उन्हें न काम
*
कुर्सी पाकर रंग बदल, दें गिरगिट को भी मात
काम तमाम तमाम काम का, करते सुबहो-शाम
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें