मुक्तिका:
आँख नभ पर जमी
संजीव 'सलिल'
*
आँख नभ पर जमी तो जमी रह गई.
साँस भू की थमी तो थमी रह गई.
*
सुब्ह सूरज उगा, दोपहर में तपा.
साँझ ढलकर, निशा में नमी रह गई..
*
खेत, खलिहान, पनघट न चौपाल है.
गाँव में शेष अब, मातमी रह गई..
*
रंग पश्चिम का पूरब पे ऐसा चढ़ा.
असलियत छिप गई है, डमी रह गई..
*
जो कमाया गुमा, जो गँवाया मिला.
ज़िन्दगी में तुम्हारी, कमी रह गई..
*****************
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
सोमवार, 20 सितंबर 2010
मुक्तिका: आँख नभ पर जमी संजीव 'सलिल
चिप्पियाँ Labels:
-Acharya Sanjiv Verma 'Salil',
aankh,
asaliyat,
chaupaal,
hindi gazal,
india,
jabalpur,
khalihaan,
khet,
madhya pradesh,
muktika,
nishana,
panghat,
saans,
subah,
zindagi.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बेहतरीन !!!! एक बार फिर से कमाल
रंग पश्चिम का पूरब पे ऐसा चढ़ा.
असलियत छिप गई है, डमी रह गई..
अद्भुत!
एक टिप्पणी भेजें